Rajesh Khanna Birth Anniversary Social Media
मनोरंजन

Rajesh Khanna Birth Anniversary: जतिन खन्ना से सुपरस्टार राजेश खन्ना बनने तक का सफर...

Rajesh Khanna Birth Anniversary: हिंदी फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार "काका" राजेश खन्ना का आज जन्मदिन हैं, राजेश खन्ना ने 12 से भी ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया हैं।

Raj News Network

राज एक्सप्रेस। हिंदी फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार "काका" राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का आज जन्मदिन हैं। राजेश खन्ना ने 12 से भी ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया हैं, जो आज भी उतने ही चाव से देखी जाती हैं। राजेश खन्ना अपने समय में काफी हैंडसम माने जाते थे, लड़कियां उनकी एक झलक के लिए पागल हो रहती थी। सुपरस्टार को लड़कियों के इतने खत आते थे की उन्होंने चिट्ठियां पढ़ने के लिए कर्मचारी लगाए थे। उन्होंने 180 फ़िल्मों और 163 फीचर फ़िल्मों में काम किया साथ ही 128 फ़िल्मों में मुख्य भूमिका निभायी है।

जतिन अरोरा से खन्ना हुए काका :

29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे जतिन अरोरा का पालन पोषण लीलावती चुन्नीलाल खन्ना ने किया था। खन्ना दम्पत्ति जो जतिन के वास्तविक माता-पिता के रिश्तेदार थे इस बच्चे को गोद ले लिया और पढ़ाया लिखाया। जतिन के माता पिता भारत विभाजन के बाद पाकिस्तान से आकर अमृतसर में बस गये थे। जतिन बम्बई स्थित गिरगाँव के सेण्ट सेबेस्टियन हाई स्कूल में पढ़ते थे जहाँ उनके सहपाठी रवि कपूर थे, जो आगे चलकर जितेन्द्र के नाम से फ़िल्म जगत में मशहूर हुए।

काम खोजने स्पोर्ट्स कार में जाते थे काका :

स्कूल के दिनों से ही जतिन(काका) की रुचि अभिनय करने की थी। अपने शौक की वजह से उन्होंने थियेटर की राह पकड़ ली। स्कूल में रहते हुए उन्होंने कुछ नाटक भी खेले। इतना ही नहीं, कॉलेज के दिनों में उन्होंने नाटक प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रतियोगिता में कई पुरस्कार भी जीते। थियेटर और फ़िल्मों के लिये काम ढूंढने के लिए उस समय वो अपनी स्पोर्टस कार में जाया करते थे।

जतिन को राजेश खन्ना नाम उनके चाचा ने दिया था यही नाम बाद में उन्होंने फ़िल्मों में भी अपना लिया। यह भी एक हकीकत है कि जितेन्द्र को उनकी पहली फ़िल्म में ऑडीशन देने के लिये कैमरे के सामने बोलने के लिये राजेश खन्ना ने तैयार किया था।

काका की कुछ सदाबहार फिल्मे :

राजेश खन्ना ने 1969-72 में लगातार 15 सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं- आराधना, इत्त्फ़ाक़, दो रास्ते, बंधन, डोली, सफ़र, खामोशी, कटी पतंग, आन मिलो सजना, आनन्द, सच्चा झूठा, दुश्मन, महबूब की मेंहदी, हाथी मेरे साथी। जिनको आज भी उतना ही पसंद किया जाता हैं। इन फिल्मों के बाद काका के स्टारडम का जलवा पूरे बॉलीवुड पर छा गया था। तीन साल 1969-71 में हिट फ़िल्मों में अभिनय करके बॉलीवुड का सुपरस्टार बन गए। उन्हें फ़िल्मों में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिये तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला। काका के जीवन के ऐसे कई अनसुने किस्से हैं।

ट्विंकल खन्ना ने पुरानी यादे शेयर की :

बड़े इत्तेफाक की बात हैं राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन भी आज ही के दिन हैं। हर बार की तरह उन्होंने इस बार भी अपने यादों के पिटारे में से कुछ यादे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पापा को याद किया हैं।

ट्विंकल की इस पोस्ट पर प्रशंसक अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजेश खन्ना को याद करने के साथ ही ट्विंकल खन्ना को भी जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसी तरह से अन्य यूजर्स भी राजेश खन्ना और ट्विंकल को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। फादर्स डे के मौके पर भी ट्विंकल ने पिता राजेश खन्ना के साथ एक थ्रो बैक तस्वीर साझा की थी। ट्विंकल खन्ना के अलावा Film History Pics, The Better India, NFAI, Maharashtra Times,Times of India सहित कई लोगों ने ट्वीट कर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT