राज एक्सप्रेस। अपनी हॉट फोटोज के कारण चर्चा में रहने वाली ऐक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे एक बार सुर्खियों में आ गईं हैं। पूनम से इन दिनों मुश्किल में पड़ गयी हैं। दरसअल, पूनम पांडे को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने पूनम पांडे को रविवार को गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन में बाहर निकलने की मनाही के बावजूद कार से निकलीं पूनम पांडे की कार भी जब्त कर ली गई है।
लगे ये आरोप:
आपको बता दें कि, पूनम पांडे के ऊपर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, पूनम पांडे और उनके एक साथी बिना वजह बाहर घूम रहे थे।
मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उनके ऊपर आईपीसी की धारा 188, 269 और 51(B) के तहत मामला दर्ज किया। पूनम और उनके बॉयफ्रेंड सैम पर सरकारी आदेश का उल्लंघन करने का आरोप है।
जब्त कर ली गाड़ी:
जानकारी के मुताबिक, पूनम पांडे मरीन ड्राइव में अपने बॉयफ्रेंड सैम अहमद के साथ लॉकडाउन के रूल्स को तोड़कर घूम रही थीं। दोनों के घूमने की जानकारी मिलने की बाद पुलिस ने उनकी BMW कार को भी जब्त किया और दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 51(B) के तहत मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि, दोनों इसी गाड़ी में घूम रहे थे।
डिप्टी कमिश्नर संग्राम सिंह निशांदर ने कहा:
इस मामले के बारे में बात करते हुए जोन 1 के डिप्टी कमिश्नर संग्राम सिंह निशांदर ने कहा कि, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पूनम और उनके दोस्त को हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।