हाइलाइट्स :
सर्वाइकल कैंसर से मौत की बात झूठी।
इंस्टाग्राम पर वीडियो मेसेज जारी।
पहले भी विवादों में रहीं हैं पूनम पांडे।
Poonam Pandey Is Alive : ऐक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर झूठी थी। पूनम पांडे ने सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा कि, "मैं ज़िंदा हूँ। Cervical Cancer के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए मौत की झूठी खबर प्रचारित की थी।" शुक्रवार को ऐक्ट्रेस पूनम पांडे के इंस्टा अकाउंट से शोक संदेश जारी हुआ था जिसमें बताया गया था कि, सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत हो गई है।
एक्ट्रेस पूनम पांडे ने कहा, 'आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करनी है - मैं जीवित हूं। सर्वाइकल कैंसर ने मुझ पर हमला नहीं किया, लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के बारे में ज्ञान की कमी के कारण पैदा हुई थीं। कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है। इसके लिए एचपीवी वैक्सीन भी उपलब्ध है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि, इस बीमारी से किसी की जान न जाए। आइए जागरूकता के साथ एक - दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि, प्रत्येक महिला को जागरूक करें। आइए, मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को ख़त्म करने का प्रयास करें।'
पूनम पांडे की मौत की खबर उनके मैनेजर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से शोक संदेश जारी करके दी थी। मैनेजर ने इस पोस्ट में लिखा था कि, "यह सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि, हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइक कैंसर के कारण खो दिया। दुख की इस घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करते हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।