तांडव। देश में पिछले कुछ दिनों से अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सैफ अली खान की नई वेब सीरीज 'तांडव' के रिलीज होते ही विवाद खड़े हो गए। हालांकि, इस मामले में 'तांडव' के निर्देशक अली अब्बास जफर ने माफी मांग ली है, लेकिन इसके बावजूद भी यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा था। 'तांडव वेब सीरीज में दिखाए गए आपत्तिजनक सीन को लेकर उठ रहे विवादों के बीच मेकर्स ने एक बड़ा फैसला किया है।
मेकर्स का बड़ा फैसला :
दरअसल, 'तांडव' को लेकर लगातार उठ रहे विवादों के बीच मेकर्स ने इस मामले पर सफाई जारी करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। जो कि, उस आपत्तिजनक सीन में बदलाव करने का फैसला है। इसके साथ अपनी ओर दिए गए बयान में मंगलवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्माताओं ने कहा है कि, 'उन्होंने इस आपत्तिजनक सीन पर उठे विवादों के बाद लोगों की चिंताओं को मद्देनजर रखते हुए उन्हें दूर करने के लिए सीन में बदलाव करने का फैसला किया है।
क्या है सीन में ?
बताते चलें, 'तांडव' के एक सीन में भगवान शिव और राम जी का मजाक उड़ाया जा रहा है। इस सीन में बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब रंगमंच पर भगवान शिव का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक और शख्स सटेज पर आ जाता है, जो नारद जी का रोल अदा कर रहा होता है। इसके अलावा एक और सीन में भगवान शिव के किरदार में खड़े एक्टर जीशान अयूब गाली देते दिखाई देते हैं। इस सीन के चलते ही फैन्स में नाराजगी है। इसी सीन के चलते हिंदू देवी देवताओं के चित्रण को लेकर विवाद शुरू हो गया।
टीम का आधिकारिक बयान :
'तांडव' की टीम ने एक आधिकारिक बयान में एक बार फिर दोहराया है कि, उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था। बयान में कहा गया, ‘हम देशवासियों की भावनाओं का बहुत सम्मान करते हैं। हमारी किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय की धार्मिक भावनाओं या धार्मिक आस्थाओं को आहत करने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति (जीवित अथवा मृत) को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था।'
टीम का कहना :
टीम द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, ‘तांडव की पूरी यूनिट ने वेब सीरीज को लेकर जताई गयी चिंताओं पर ध्यान देने के लिए इसमें बदलाव करने का फैसला किया है।' साथ ही टीम ने इस विवाद में मार्गदर्शन और समर्थन के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए बयान में कहा गया, ‘अगर सीरीज से किसी व्यक्ति की भावनाएं गैर-इरादतन आहत हुई हैं तो हम एक बार फिर माफी मांगते हैं।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।