राज एक्सप्रेस। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैन्स को नए साल का तोहफा दे दिया है। मार्वल स्टूडियोज की 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग हो जाएगी। फिल्म अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज की जाएगी। 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' को रयान कूगलर ने डायरेक्ट किया है, जबकि इस फिल्म के निर्माता केविन फीज और नैट मूर हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी फरवरी में :
मार्वल की फिल्मों का शौक रखने वालों के लिए खुशखबरी है, मार्वल स्टूडियोज की 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' फरवरी पहले सप्ताह में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ जाएगी। दर्शकों के लिए यह मूवी पांच भाषाओ में उपलब्ध होगी। ब्लैक पैंथर की दहाड़ अब 1फरवरी से अपने फ़ोन पर सुन पाएंगे। फैन्स के लिए उनकी फेवरिट फिल्म को घर पर आराम से बैठकर देखने का मौका आ रहा है।
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ब्लैक पैंथर' का सीक्वल :
'ब्लैक पैंथर' 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है। फिल्म के लेटेस्ट पार्ट में वकांडा के राजा टी चाला के निधन के बाद की कहानी को दिखाया गया है।कहानी में यह बदलाव फिल्म के लीड एक्टर चैडविक बोसमैन के अगस्त 2020 में कैंसर की वजह से निधन के बाद किया गया था। 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर' में मुख्य किरदार के रूप में लुपिता न्योंग ओ ने किया, एंजेला बसेट ने रानी रमोंडा, लेटिटिया राइट ने शूरी, डनाई गुरीरा ने डोरा मिलाजे के जनरल ओकोये, फ्लोरेंस कसुंबा ने अयो, विंस्टन ड्यूक ने म्बाकू और मार्टिन फ्रीमैन ने एवेरेट के रॉस का रोल निभाया है।
वकांडा फॉरएवर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :
हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर-वाकांडा फॉरएवर ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की थी। नवंबर में रिलीज हुई फिल्म ने पहले तीन दिन में ही 330 मिलियन डॉलर (2678 करोड़ रुपए) का बिजनेस किया। भारत में भी इस फिल्म का क्रेज बॉलीवुड की फिल्मों से ज्यादा रहा। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ब्लैक पैंथर ने 3 दिन में करीब 51 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इसकी लागत करीब 250 मिलियन डॉलर यानी 2030 करोड़ रुपए है। फिल्म ने पहले 3 दिन में ही अपनी लागत रिकवर करते हुए 500 करोड़ से ज्यादा का प्रॉफिट भी कमा लिया। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म ब्लैक पैंथर का सीक्वल है।
बता दें कि, नवंबर को 3 बॉलीवुड फिल्में भी रिलीज हुईं, लेकिन इस हॉलीवुड फिल्म ने उन तीनों फिल्मों के कुल कलेक्शन से भी दोगुना कलेक्शन किया था। इससे पहले एवेंजर एंडगेम भी भारत में लगभग 373 करोड़ कमाई कर यहां सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। कांतारा को पीछे छोड़ते हुए अवतार 2 ने भी लगभग 350 करोड़ कमाई कर चुकी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।