इंदौर: 'नंबर 1 यारी जाम' फेस्टिवल में गुरू रंधावा और दर्शन रावल Social Media
मनोरंजन

इंदौर: 'नंबर 1 यारी जाम' फेस्टिवल में गुरू रंधावा और दर्शन रावल

'नंबर 1 यारी जाम' फेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। 'नंबर 1 यारी जाम' म्यूजिक कंसर्ट बीते दिन रविवार, 10 नवंबर 2019 को गुरू रंधावा और दर्शन रावल के प्रदर्शन के साथ धूम-धाम से इंदौर में संपन्न हुआ।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स :

  • 'नंबर 1 यारी जाम' फेस्ट की शुरूआत।

  • गुरू रंधावा और दर्शन रावल ने मचाई धूम।

  • इंदौर के लाभ गंगा गार्डन में आयोजित हुआ कार्यक्रम।

  • दर्शक हुए दीवाने।

राज एक्सप्रेस। 'नंबर 1 यारी जाम' फेस्ट की शुरूआत हो चुकी है। 'नंबर 1 यारी जाम' म्यूजिक कंसर्ट बीते दिन रविवार, 10 नवंबर 2019 को गुरू रंधावा और दर्शन रावल के प्रदर्शन के साथ धूमधाम से इंदौर में में संपन्न हुआ। यह म्यूजिक कंसर्ट 3 PM से इंदौर के लाभ गंगा गार्डन में आयोजित किया गया था।

पहली बार गुरू रंधावा और डीजे दर्शन रावल एक साथ :

पहली बार स्टेज पर गुरू रंधावा और डीजे दर्शन रावल ने एक साथ ठुमके लगाए। मशहूर जोड़ी 10 नवंबर 2019 को संगीत कार्यक्रम के लिए इंदौर आई। इसके बाद दोनों मुंबई (ठाणे), पुणे, नासिक, नागपुर और सोलापुर में भी प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान रॉकस्टार गुरू रंधावा ने अपने हाई-रेटेड हिट गाने जैसे पटोला, हाई रेटेड गबरू, लगदी लाहौर दी, सूट सूट करदा और कई गानों से समां बांधा। सभी गानों पर यहाँ पर आए दर्शक अपने करीबी और दोस्तों के साथ झूमते नजर आए।

दर्शन रावल ने लगाये मंच पर चार चांद :

वहीं दूसरी ओर गुरू रंधावा के साथ उनके यार, दर्शन रावल हैं जिन्होंने सबसे पहले लोकप्रिय शो इंडियाज रॉ स्टार से अपने संगीत कैरियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दोनों ही बड़े स्टार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली। अपनी मधुर आवाज और मधुर भरे संगीत से साथ हजारों दिलों को चुराते हुए, दर्शन रावल ने निश्चित रूप से गुरु रंधावा के साथ मंच पर चार चांद लगा दिया।

इस दिन समाप्त होगा म्यूजिक कंसर्ट :

आपको बता दें कि, यह म्यूजिक कंसर्ट 10 नवंबर को इंदौर के बाद, 10 Nov को इंदौर, 15th Nov को पुणे, 16th Nov को नासिक, 24th Nov को नागपुर में होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT