Saath Kya Nibhaoge हुआ रिलीज Social Media
म्यूजिक

Saath Kya Nibhaoge हुआ रिलीज, निधि अग्रवाल के साथ रोमांस करते दिखे सोनू सूद

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) और अभिनेत्री निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) का गाना 'साथ क्या निभाओगे' (Saath Kya Nibhaoge) हुआ रिलीज।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) और अभिनेत्री निधि अग्रवाल (Nidhi Aggarwal) इन दिनों अपने नए गाने 'साथ क्या निभाओगे' (Saath Kya Nibhaoge) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोनू सूद का नया गाना 'साथ क्या निभाओगे' रिलीज हो गया है। इसे फराह खान ने निर्देशित किया है।

'साथ क्या निभाओगे' रिलीज:

बता दें कि, फराह खान कुंदर द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो में सभी भारतीयों के दिलों पर राज करने वाले सोनू सूद और निधि अग्रवाल नज़र आ रहे हैं। पंजाब की हरियाली में फिल्माए गए इस गाने में एक प्रेमी के विलाप को दर्शाया गया है। सोनू सूद इस म्यूज़िक वीडियो में एक ऐसे किसान का किरदार निभाते हुए नज़र आए जो बाद में पुलिस ऑफिसर बन जाता है।

'साथ क्या निभाओगे' 90 के दशक का मशहूर गाना है, जिसे रीक्रिएट किया गया है। इस गाने को अल्ताफ राजा के साथ टोनी कक्कड़ ने गाया है। इसके गीतकार और संगीतकार टोनी कक्कड़ हैं।

सोनू सूद ने कही यह बात:

सोनू सूद का मानना है कि, "साथ क्या निभाओगे की शूटिंग के अनुभव ने मेरी कई यादों को ताज़ा कर दिया है, फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में फराह के साथ काम करने से लेकर 90 के दशक में अल्ताफ राजा के ओरिजिनल गानों को रेडियो पर सुनने तक, इतना ही नहीं पंजाब में की गई इस गाने की शूटिंग ने मुझे घर की याद दिला दी। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी मेहनत रंग लाएगी और ऑडियंस इस गाने का आनंद उठाएगी।"

फराह खान ने कही यह बात:

निर्देशक फराह खान कुंदर कहती हैं कि, "अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ को ढेर सारी शुभकामनाएं जिन्होंने इस यादगार गाने को फिर से क्रिएट किया, जो संयोग से मेरा पहला गाना है, जो देसी प्रेम कहानी पर आधारित है। साथ क्या निभाओगे इस गाने में एक देसी टच है, जो गाने को और भी प्यारा बनाता है। मुझे बेहद खुशी है कि, यह गाना आज रिलीज हो गया है और मुझे लगता है, इस गाने में चार्टबस्टर हिट होने की क्षमता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT