इंडियन आर्मी को समर्पित है प्रदीप चोपड़ा का सॉन्ग आखिरी सफर Raj Express
म्यूजिक

इंडियन आर्मी को समर्पित है प्रदीप चोपड़ा का सॉन्ग आखिरी सफर

रिलीज होने के कुछ ही घंटों में सॉन्ग को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और सॉन्ग को दर्शकों का बहुत प्यार भी मिल रहा है।

Author : Pankaj Pandey

हाइलाइट्स :

  • सॉन्ग के वीडियो में इंडियन आर्मी के साथ ही सिंगर प्रदीप चोपड़ा भी नजर आएंगे।

  • सॉन्ग आखिरी सफर को खुद प्रदीप चोपड़ा ने अपनी आवाज भी दी है।

  • सॉन्ग आखिरी सफर डिजिटल प्लेटफार्म यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।

राज एक्सप्रेस। फिल्म निर्माता और शिक्षा शास्त्री प्रदीप चोपड़ा का इंडियन आर्मी के बलिदान को समर्पित इमोशनल सॉन्ग आखिरी सफर देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज कर दिया गया।

इस इमोशनल सॉन्ग को मशहूर गीतकार सुधाकर शर्मा ने लिखा है और सॉन्ग का म्यूजिक बॉब एसएन ने तैयार किया है। मुंबई के विभिन्न लोकेशंस पर फिल्माए गए इस सॉन्ग को डायरेक्ट सुवेंदु राज घोष ने किया है, जिनकी जल्द ही अपकमिंग फिल्म कुसुम का ब्याह भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सॉन्ग के वीडियो में इंडियन आर्मी के साथ ही सिंगर प्रदीप चोपड़ा भी नजर आएंगे। सॉन्ग में दिखाया गया है कि उनका बेटा भारतीय सेना में जाता है और शहीद हो जाता है। सॉन्ग आखिरी सफर को खुद प्रदीप चोपड़ा ने अपनी आवाज भी दी है।

मीडिया से बात करते हुए प्रदीप चोपड़ा बताते हैं, “यह सॉन्ग बहुत ही इमोशनल है। एक पिता अपने सेना में अपनी सेवा देने वाले बेटे को याद करके भावुक हो जाता है। हमने इस सॉन्ग के माध्यम से भारतीय सेना के बलिदान और शौर्य को एक प्यार भरा ट्रिब्यूट दिया है।"

बता दें कि सॉन्ग आखिरी सफर डिजिटल प्लेटफार्म यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज होने के कुछ ही घंटों में सॉन्ग को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और सॉन्ग को दर्शकों का बहुत प्यार भी मिल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT