राज एक्सप्रेस। पिछले साल बॉलीवुड के लिए काफी बुरा साबित हुआ था क्योंकि, पिछले साल के दौरान बॉलीवुड ने कई दिग्गज सितारों खो दिया था। उन्हीं में मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का नाम भी सुमार है। वह एक दिग्गज कलाकार थे, उनके बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। भले आज वो हमारे बीच नहीं रहे हो, लेकिन अब भी उनके फैन्स उनकी फिल्म देख सकेंगे। हालांकि, यह उनकी आखिरी फिल्म होगी। जो कि, कल रिलीज होगी।
इरफान खान की आखिरी फिल्म होगी रिलीज :
दरअसल, पिछले साल 29 अप्रैल को मशहूर दिग्गज एक्टर इरफान खान का निधन हो गया था। उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई है। जिसके कारण उनके फैन्स आज भी उनकी फिल्मे देखना पसंद करते हैं और देखना चाहते हैं, तो उनके फैन्स के लिए एक ख़ुशी की खबर है। क्योंकि, कल शुक्रवार साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर 2021 को इरफान (Irrfan Khan) की आखिरी फिल्म 'मर्डर एट तीसरी मंजिल 302' (Murder At The Teesri Manzil 302) रिलीज होने वाली है। वह इस फिल्म में एक बार फिर अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों को अपनी याद दिला देंगे।
14 साल बाद होगी रिलीज :
बताते चलें, इरफान खान की फिल्म 'मर्डर एट तीसरी मंजिल 302' 14 साल बाद रिलीज होने जा रही है। इसके निर्देशक नवनीत बाज सैनी है। हालांकि, यह बड़े परदे पर रिलीज न होकर 31 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म की कहानी कत्ल के इर्द-गिर्द घूमती है और यह एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में इरफान के अलावा आपको लकी अली, दीपल शॉ और रणवीर शोरे जैसे अन्य सितारे भी नजर आएंगे। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि, इस फिल्म के शूटिंग के दौरान इरफान खान मरते मरते बचे थे। क्योंकि, इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान इरफान खान एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए थे।
हादसे का शिकार होते-होते बचे थे इरफान :
बताते चलें, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान साल 2007 में डायरेक्टर नवनीत थाईलैंड के पटाया में समंदर के बीच गाने का एक सीक्वेंस शूट करना चाहते थे। बोट पर इरफान (Irrfan Khan), लकी अली और दीपल शॉ बैठकर बीच समंदर में पहुंचे ही थे कि तभी मौसम बिगड़ गया और बोट का इंजन बंद हो गया था। इस बीच जब कुछ देर तक ये लोग वापस नहीं आए तो समंदर के किनारे पर मौजूद कुछ साथी दहशत में आ गए। इसके बाद वहां की लोकल रेस्क्यू टीम ने उन्हें जैसे-तैसे वहां से निकाला और किनारे पर सुरक्षित पहुंचाया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।