फिल्म : शेरदिल द पीलीभीत सागा
स्टार कास्ट : पंकज त्रिपाठी, सयानी गुप्ता, नीरज कबी
डायरेक्टर : सृजित मुखर्जी
प्रोड्यूसर : भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, रिलायंस एंटरटेनमेंट
रेटिंग : 3 स्टार
फिल्म की कहानी :
फिल्म की कहानी है झुंडाव गांव के सरपंच गंगाराम (पंकज त्रिपाठी) की जो कि सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा है, क्योंकि उसे अपने गांव में रहने वाले लोगों की चिंता है। गांव में रहने वाले कई लोग गरीबी और भुखमरी के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। इसी बीच कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर गंगाराम की नजर जाती है, जहां पर लिखा हुआ है कि अगर कोई इंसान टाइगर रिजर्व एरिया के अंतर्गत मृत पाया जाता है तो सरकार उसे दस लाख का मुआवजा देगी। गंगाराम फैसला करता है कि वो जंगल में जाकर टाइगर का शिकार बनेगा और उसकी मौत के बाद सरकार उसे जो दस लाख का इनाम देगी, उस इनाम राशि से गांव वालों की चिंता दूर हो जाएगी। जंगल में जाने के बाद गंगाराम की मुलाकात जिम अहमद (नीरज कबी) से होती है जो कि जंगल में शेर का शिकार करने आया है। अब गंगाराम शेर का शिकार बनेगा या नहीं। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
कैसा है डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट सृजित मुखर्जी ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है लेकिन फिल्म की राइटिंग काफी कमजोर है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी ढीला है, लेकिन सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है। फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं जिनकी कोई जरूरत नहीं थी और ऐसे ही सीन्स फिल्म को कमजोर बनाते हैं। फिल्म का संगीत औसत दर्जे का है जो कि फिल्म की कहानी को सपोर्ट करता है।
कैसा है परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें तो पंकज त्रिपाठी ने काफी दमदार अभिनय किया है। फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। नीरज कबी ने भी ठीक-ठाक अभिनय किया है। सयानी गुप्ता ने भी हमेशा की तरह अपना काम ईमानदारी से किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी ठीक ही काम किया है।
क्यों देखें :
यह एक ऐसी फिल्म है जो बताती है कि भले ही हमारा भारत देश विकसित देश होने की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन आज भी देश में एक ऐसा तबका है जो भुखमरी से जूझ रहा है और पेट पालने के लिए एक शेर का शिकार बनने के लिए तैयार हो जाता है। इसके अलावा फिल्म एक बढ़िया संदेश भी देती है। अगर आपको इस तरह की संदेश देने वाली और देश की बात करने वाली फिल्में पसंद हैं तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।