Yodha Review Raj Express
मूवीज़

Yodha Review : ट्विस्ट एंड टर्न्स का ओवरडोज है फिल्म योद्धा

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। चलिए आपको बताते हैं, कैसी है फिल्म।

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना, दिशा पाटनी

डायरेक्टर - सागर आंब्रे, पुष्कर ओझा

प्रोड्यूसर - करन जोहर, शशांक खैतान

स्टोरी

फिल्म की कहानी योद्धा टास्क फोर्स के जवान अरुण कटयाल (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की है जो कि मिशन के दौरान कभी निगोशिएशन नहीं करता है। अरुण की इसी आदत के चलते एक बार हाईजैक हुए प्लेन में बैठे हुए देश के एक वैज्ञानिक की मौत हो जाती है। जिसके चलते अरुण की योद्धा टास्क फोर्स बंद कर दी जाती है। इन सभी वजहों के चलते बीच अरुण और उसकी पत्नी प्रिया (राशि खन्ना) के बीच भी तलाक लेने की नौबत आ जाती है। कहानी आगे बढ़ती है और भारत देश के प्रधानमंत्री पाकिस्तान स्थित इस्लामाबाद गए हैं ताकि दोनों देश के बीच शांति बरकरार रहे। इसी बीच खबर आती है कि दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट का हाईजैक हो गया है और वो अब इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रही है और इस फ्लाइट को हाईजैक अरुण कटयाल ने किया है। अब क्या सच में अरुण ने फ्लाइट का हाईजैक किया है या फिर इस साजिश के पीछे कोई और है। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट सागर आंबरे और पुष्कर ओझा ने मिलकर किया है और उनका डायरेक्शन औसत दर्जे का है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी फास्ट है, जिसके चलते खासतौर पर फिल्म के सेकंड हाफ में क्या हो रहा है, यह जान पाना काफी कठिन होता है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ठीक है लेकिन वीएफएक्स काफी वीक है। फिल्म में टर्न्स एंड ट्विस्ट कुछ ज्यादा ही हैं और यही फिल्म का सबसे बड़ा वीक प्वाइंट है। फिल्म का म्यूजिक ठीक है और बी प्राक वाला सॉन्ग किस्मत बदल दी ही सुनने में अच्छा लगता है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा का काम ठीक है। सिर्फ एक्शन सीक्वेंस में सिद्धार्थ काफी जम रहे हैं। राशि खन्ना एक अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन उनका किरदार जिस तरह से लिखा गया था वो काफी कमजोर था इसलिए उनकी भी परफॉर्मेंस ज्यादा निखरकर सामने नहीं आती है। दिशा पाटनी एयर होस्टेस के किरदार में ब्यूटीफुल लग रही हैं लेकिन उनका भी काम ठीक है। तनुज विरवानी को फिल्म में वेस्ट किया गया है। सनी हिंदुजा ने बढ़िया काम किया है, विलेन के रोल में उनका काम काफी इंप्रेसिव है।

क्यों देखें

इंडिया पाकिस्तान का एंगल आजकल लगभग सभी फिल्मों में देखने को मिल रहा है जो कि अब बोर करने लगा है। योद्धा फिल्म में भी मेकर्स ने इस एंगल को ही भुनाया है लेकिन अफसोस इस बार बात नहीं बन पाई है। इसके अलावा फिल्म में ट्विस्ट एंड टर्न्स का ओवरडोज भी फिल्म को काफी वीक बनाता है। फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसके लिए हम आपको यह फिल्म देखने के लिए रिकमेंड करें बाकी समझदार को इशारा काफी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT