राज एक्सप्रेस। कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, जिसका अंदाजा फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। केजीएफ ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देशभर में अपनी शानदार कमाई की है।
'केजीएफ चैप्टर 2' ने पहले दिन कमाए इतने:
'केजीएफ चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने पहले दिन 135 करोड़ की कमाई की है। वहीं अगर हिंदी वर्जन की बात करें, तो फिल्म ने हिंदी में पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की। जो 'वॉर' और 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' से ज्यादा है। 'वॉर' ने जहां पहले दिन 51.60 की ओपनिंग की थी, वहीं 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' ने 50.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है।
बता दें कि, फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ चुकी है। उम्मीद है कि, यश की KGF 2 कमाई के मामले में 'पुष्पा' और 'RRR' की कमाई को पीछे छोड़ देगी। बता दें, 'KGF 2' पहली हिंदी फिल्म है, जिसे 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।
यश और संजय दत्त की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' हाल ही में 14 अप्रैल को 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 'KGF चैप्टर 2' इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है, जिसे होंबले फिल्म के विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ये फिल्म रॉकी के उदय और उसके दुश्मनों के साथ मुठभेड़ की कहानी है। फिल्म में यश और संजय दत्त के अलावा रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, मालविका अविनाश, प्रकाश राज, जॉन कोकेन और सरन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म 'KGF 2' को भारी भरकम बजट में बनाया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।