राज एक्सप्रेस। जाने-माने डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार को दिखाया गया है, जिसने लोगों के दिलों को छुआ। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म की ऐसी सफलता को देखने के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अब अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है।
'द दिल्ली फाइल्स' पर फिल्म बनाएंगे विवेक:
'द कश्मीर फाइल्स' के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब 'द दिल्ली फाइल्स' (The Delhi Files) पर फिल्म बनाने वाले हैं, जिसकी उन्होंने घोषणा कर दी है। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके अपनी नई फिल्म का टाइटल बताया है।
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कही यह बात:
विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' को बनाया। पिछले 4 साल हमने पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत की। हो सकता है कि, मैंने आपके TL को स्पैम किया हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों को बताना बहुत जरूरी है। अब वक्त आ गया है कि, मैं अपनी नई फिल्म पर काम करूं।"
वहीं अपने अगले ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने नई फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा है, "#TheDelhiFiles."
बता दें कि, विवेक अग्निहोत्री द्वारा पोस्ट शेयर किए के बाद लोग आने वाली फिल्म के बार में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बज बना हुआ है। लोगों का मानना है कि, फिल्म में दिल्ली में हुए दंगों के पीछे की सच्चाई दिखाई जाएगी। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि, विवेक को 'गुजरात फाइल्स' बनानी चाहिए।
अनुपम खेर आएंगे नजर:
वहीं बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "गुडलक डियर, विवेक अग्निहोत्री #TheDelhiFiles के लिए !! मुझे यकीन है कि, एक फिल्म निर्माता के रूप में आप हमारे अतीत के एक और अध्याय को गलत तरीके से पेश करने के साथ बहुत अच्छा न्याय करेंगे। इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं।"
वहीं अगर 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में बात करे, तो बीते महीने 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने का काम किया है। महज 25 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। फिल्म में 1990 के दौर में कश्मीरी पंडितों पर हुए बर्बर अत्याचार की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के लिए हर जगह विवेक अग्निहोत्री की तारीफ की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।