Film IB71 Trailer Out : विद्युत जामवाल को फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के तौर पर देखा जाता है। उनके फैंस उनकी फिल्मों का इंतज़ार काफी बेसब्री से करते हैं। वहीं, उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'IB71' पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं। वहीं, आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर के सामने आते ही फिल्म की कहानी समझ आना शुरू हो जाती है। जिससे लोगों का उत्साह फिल्म को लेकर और ज्यादा बढ़ जाता है।
फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी :
फिल्म 'IB71' का ट्रेलर जारी होते ही फिल्म की कहानी साफ़ हो गई है कि, फिल्म में अभिनेता विदग्युत जामवाल एक स्पाई एजेंट के रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए एक ऐतिहासिक युद्ध के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म IB71 में एक्शन और संस्पेंस भरपूर देखने को मिलने वाला है। फिल्म के ट्रेलर में दिग्गज कलाकार अनुपर खेर भी किसी खास रोल में नज़र आरहे हैं। एक स्पाई बनकर विद्युत अंडरकवर एजेंट देव जामवाल बनकर पाकिस्तान में एक मिशन पूरा करने निकलने वाले हैं।
क्या है ट्रेलर में ?
ट्रेलर की शुरुआत में ही दिखाया गया है कि, साल 1971 में पाकिस्तान भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है, लेकिन भारत की इस समय तक कोई तैयारी नहीं है। इसके अलावा भारत पर यह हमला सिर्फ पाक नहीं बल्कि पाकिस्तान और चीन दोनों मिलकर करने वाले हैं। इसको रोकने का कोई उपाय नजर नहीं आरहा है। जब कोई उपाय नजर नहीं आता है तो विद्युत जामवाल एयर स्पेस ब्लाक करने का तरीका बताते हैं, जो नामुमकिन होता है। इसके बाद विद्युत अनुपम खेर के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ एक सीक्रेट मिशन तैयार करते हैं। जो आपको हल्का फुल्का तो समझ आरहा है, लेकिन इसे पूरा जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा।
फिल्म की कास्ट :
फिल्म में अनुपम खेर एक आर्मी अफसर के रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म में उस कहानी को दोहराने की कोशिश की गई है। जब भारत ने साल 1971 में पाकिस्तान को युद्ध करके हराया था। फिल्म 'IB 71' भारत और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों पर आधारित है। फिल्म में विद्युत दमदार डायलॉग बोलते और एक्शन करते नजर आने वाले हैं। ट्रेलर के कई सीन में सलाम वेंकी, एक्टर विशाल जेठवा को दिखाया गया है। यह फिल्म विद्युत के ही प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' बैनर टेल बनी है। यह इस बैनर की पहली फिल्म है। फिल्म के डायरेक्टर संकल्प रेड्डी हैं।
IB71 की रिलीज डेट :
फिल्म में अनुपम खेर एक आर्मी अफसर के रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म में उस कहानी को दौहराने की कोशिश की गई है। जब भारत ने साल 1971 में पाकिस्तान को युद्ध करके हराया था। फिल्म 'IB 71' भारत और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों पर आधारित है। फिल्म में विद्युत दमदार डायलॉग बोलते और एक्शन करते नजर आने वाले हैं। ट्रेलर के कई सीन में सलाम वेंकी, एक्टर विशाल जेठवा को दिखाया गया है। यह फिल्म विद्युत के ही प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' बैनर टेल बनी है। यह इस बैनर की पहली फिल्म है। फिल्म के डायरेक्टर संकल्प रेड्डी हैं। बता दें, फिल्म IB71 सिनेमाघरों में 12 मई को दस्तक देगी। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।