विक्की कौशल ने शुरू की 'Sam Bahadur' की शूटिंग Social Media
मूवीज़

विक्की कौशल ने शुरू की 'Sam Bahadur' की शूटिंग, सान्‍या और फातिमा की पहली झलक आई सामने

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) काफी समय से फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आज एक्टर ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

Sudha Choubey

Sam Bahadur Shoting: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) काफी समय से फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) भी नजर आएंगी। सान्या मल्होत्रा फिल्म में जहां विक्की की पत्नी बनेंगी, तो वहीं फातिमा सना शेख फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। अब फिल्म से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है। बता दें, विक्की कौशल ने फिल्म 'सैम बहादुर' की शूटिंग शुरू कर दी है।

विक्की कौशल ने शुरू की 'सैम बहादुर' की शूटिंग:

विक्‍की कौशल ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'सैम बहादुर' की शूटिंग शुरू कर दी है। देश के सबसे जांबाज वॉर हीरोज में शुमार, हिंदुस्‍तान के पहले फील्ड मार्शल, सैम मानेकशॉ की इस बायोपिक में विक्‍की कौशल लीड रोल प्‍ले कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं, वहीं रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

सामने आया वीडियो:

आज सोमवार को फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की शुरुआत करते हुए रोनी स्‍क्रूवाला के आरएसवीपी प्रोडक्‍शन ने एक एक्सक्लूसिव वीडियो लॉन्च किया है। सामने आए इस वीडियो में सैम बहादुर के रूप में विक्की कौशल को उनके को-स्टार्स, सान्या और फातिमा के साथ दिखाया गया हैं। वीडियो में विक्‍की कौशल का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है। साथ ही टेबल रीड सेशन से लेकर मेघना गुलजार और उनकी टीम के रीडिंग सेशन, रियलिस्टिक कैरेक्टर्स के पोट्रेयल को री-इमेजिन करने और शूटिंग की तैयारी भी फैंस के लिए खास है।

मेघना गुलज़ार ने कही यह बात:

इस सफर को शुरू करने के लिए उत्साहित, निर्देशक मेघना गुलज़ार ने कहा कि, "आखिरकार, सालों की लंबी चौड़ी रिसर्च, राइटिंग, ब्रेनस्टॉर्मिंग और कड़ी तैयारी के बाद, 'सैम बहादुर' आखिरकार शुरू हो गई है। सेट पर होना और सैम मानेकशॉ के प्रेरक जीवन की कहानी को बताने का अवसर मिलना बेहद खुशी की बात है। वीरता, साहस, दृढ़ संकल्प और धार्मिकता का जीवन। वे अब पुरुषों को उसके जैसा नहीं बनाते।"

विक्की कौशल ने कही यह बात:

वहीं, विक्की कौशल ने कहा कि, "मैं एक रियल लाइफ हीरो और देशभक्त की भूमिका निभाने के लिए खुद को लकी मानता हूं, जिसे आज भी हमारे देश में उनके योगदान के लिए याद किया जाता हैं और प्यार किया जाता हैं। एक अभिनेता के रूप में सीखने और अपने साथ रखने के लिए बहुत कुछ है। तैयारी के साथ-साथ पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है। मुझे यकीन है कि आज के भारत को बनाने की सैम की मेसमराइजिंग जर्नी को देखकर दर्शक काफी रोमांचित होंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT