'Sardar Udham' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दमदार रोल में दिखे विक्की कौशल Sudha Choubey - RE
मूवीज़

'Sardar Udham' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दमदार रोल में दिखे विक्की कौशल

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार उधम' (Sardar Udham) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मेकर्स ने अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार उधम' (Sardar Udham) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर और रिलीज डेट जारी की गयी थी। मेकर्स ने अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार है और विक्की कौशल ने फिल्म में दमदार एक्टिंग की है। फैंस इस फिल्म का पहले ही काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं अब फिल्म के ट्रेलर ने एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है।

विक्की कौशल ने शेयर किया पोस्ट:

सरदार उधम सिंह को विशेष श्रद्धांजलि देते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित मूवी सरदार उधम का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "सरदार उधम, ऑफिशल ट्रेलर, भूले-बिसरे आदमी की कहानी। एक बेमिसाल यात्रा की कहानी। यह एक क्रांतिकारी की कहानी है। ट्रेलर अभी रिलीज हुआ।"

कब रिलीज होगी फिल्म:

फिल्म में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और क्रिस्टी एवर्टन भी अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि अमोल पाराशर स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे। भारत और दुनिया भर के 240 देशों और टेरिटरीज में प्राइम मेंबर्स 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस दशहरे में सरदार उधम को देख सकते हैं। रॉनी लाहिरी व शील कुमार निर्मित और शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म सरदार उधम सिंह की कहानी है, जिनकी भूमिका विक्की कौशल ने निभाई है।

सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित है फिल्म:

वहीं अगर फिल्म 'सरदार उधम' के बारे में बात करें, तो 'सरदार उधम' क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें, सरदार उधम सिंह ने 1919 में अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड में हुई मौतों का बदला लेने के लिए लंदन में जनरल डायर को गोली मार दी थी। उन्हें इस मर्डर के लिए 1940 में फांसी पर चढ़ा दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT