Varisu Review Raj Express
मूवीज़

Varisu Review : कुछ ही हिस्सों में एंटरटेन करती है वारिसु

थलापति उर्फ सुपरस्टार विजय स्टारर फैमिली ड्रामा तमिल फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन वारिसु आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है। कैसी है फिल्म चलिए आपको बताते हैं।

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - विजय, रश्मिका मंदाना

डायरेक्टर - वामशी पैडीपल्ली

प्रोड्यूसर - दिल राजू, शिरीष

स्टोरी :

फिल्म की कहानी बिजनेसमैन राजेंद्रन (सरथ कुमार) की है। राजेंद्रन के तीन बेटे हैं, पहला बेटा जय (श्रीकांत), दूसरा बेटा अजय (शाम) और तीसरा बेटा विजय (विजय) है। जय और अजय राजेंद्रन के बिजनेस में उसकी मदद करते हैं, लेकिन राजेंद्रन का तीसरा बेटा विजय खुद का कोई बिजनेस करके अपनी पहचान बनाना चाहता है। विजय के इस फ़ैसले से नाराज होकर राजेंद्रन विजय को घर से बाहर निकाल देते हैं। इसी बीच राजेन्द्र को पता चलता है कि उसे लास्ट स्टेज का कैंसर है और सिर्फ आठ से दस महीनों का मेहमान है। राजेंद्रन फैसला करता है कि अब वो जय या अजय में से किसी एक को अपना वारिस बनाएगा, लेकिन दोनों बेटों की कुछ असलियत सामने आ जाने से राजेंद्रन अपने छोटे बेटे विजय को अपना वारिस बना देता है। विजय के वारिस बनने के बाद राजेंद्रन के दोनों बेटे राजेंद्रन के दुश्मन जय प्रकाश (प्रकाश राज) से हाथ मिला लेते हैं। अब क्या विजय यह प्रूफ कर पाएगा कि वही अपने पिता का सही वारिस था और क्या विजय अपने बिखर चुके परिवार को एक कर पाएगा। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट वामशी पैडीपल्ली ने किया है और उनका डायरेक्शन अच्छा है। फिल्म का स्क्रीनप्ले एंगेजिंग है और सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म का फर्स्ट हाफ सेकंड हाफ की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म के सेकंड हाफ में जबरजस्ती लाए गए सॉन्ग और कुछ एक्शन सीक्वेंस की कोई जरूरत नहीं थी, जिसकी वजह से फिल्म की लंबाई थोड़ी बढ़ गई है। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक दोनों ही बढ़िया है।

परफॉर्मेंस :

विजय ने फिल्म में लाजवाब काम किया है। फिल्म में विजय ने एक्शन के साथ-साथ बढ़िया कॉमेडी भी की है। रश्मिका मंदाना का भी काम ठीक है, लेकिन फिल्म में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस काफी कम है। सरथ कुमार ने अच्छा काम किया है। जयसुधा और प्रभु का भी काम सराहनीय है। श्रीकांत और शाम का भी काम ठीक है। प्रकाश राज ने विलेन के रोल को अच्छे से प्ले किया है। योगी बाबू ने फिल्म में जबर्दस्त कॉमेडी की है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी बढ़िया है।

क्यों देखें :

वारिसु एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको एक्शन, रोमांस और कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। वैसे तो फिल्म की कहानी काफी आउटडेटेड है, लेकिन विजय की परफॉर्मेंस और लाजवाब डांस ने फिल्म को एक अलग ही लेवल दे दिया है। इसलिए अगर आप एक अच्छा मैसेज देने वाली फैमिली फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT