स्टार कास्ट - भूषण प्रधान, शिवानी सुर्वे, अजिंक्य ननावरे
डायरेक्टर - दिवाकर नाईक
प्रोड्यूसर - समीर ए शेख
फिल्म की कहानी प्रणय (भूषण प्रधान) और अन्वी (शिवानी सुर्वे) की है। प्रणय और अन्वी शादी नहीं करना चाहते हैं लेकिन पैरेंट्स के दबाव में प्रणय अन्वी को देखने उसके घर आता है। अन्वी को देखने के बाद प्रणय अन्वी पर फिदा हो जाता है और उससे शादी करने का फैसला करता है। अन्वी प्रणय के इस फैसले से नाराज हो जाती है क्योंकि वो सिर्फ प्रणय से ही नहीं बल्कि किसी से भी अब शादी नहीं करना चाहती है, जिसका कारण अन्वी का बॉयफ्रेंड विनय (अजिंक्य ननावरे) है, जिससे अन्वी प्यार करती थी जो कि अब उसे छोड़कर जा चुका है। प्रणय अन्वी को समझाता है कि उसने बस शादी के लिए हां कहा है। अगर आगे उनके बीच रिश्ता अच्छा रहा तो ही वो इस रिश्ते को शादी में बदलेगा। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब अन्वी का बॉयफ्रेंड विनय वापस आ जाता है। अब अन्वी अपने बॉयफ्रेंड से शादी करेगी या फिर अपने होने वाले पति से। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
फिल्म को डायरेक्ट दिवाकर नाईक ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले शुरुआत में थोड़ा स्लो जरूर है लेकिन बाद में रफ्तार पकड़ लेता है और सिनेमेटोग्राफी भी फिल्म की अच्छी है। फिल्म का सेकंड पार्ट फर्स्ट पार्ट की अपेक्षा ज्यादा इंटरेस्टिंग है। फिल्म की लंबाई वैसे तो ज्यादा नहीं है, फिर भी फिल्म को दस मिनट और कम किया जा सकता था। फिल्म का म्यूजिक बढ़िया है, खासतौर पर फिल्म का टाइटल सॉन्ग सुनने में अच्छा लगता है।
परफॉर्मेस के तौर पर देखा जाए तो फिल्म के हीरो भूषण प्रधान ने काफी मैच्योर परफार्मेंस दी है। फिल्म में उनका अभिनय लाजवाब है। फिल्म की एक्ट्रेस शिवानी सुर्वे ने भी बढ़िया काम किया है। अजिंक्य ननावरे और अंकिता भोईर ने भी सराहनीय काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का भी काम औसत दर्जे का है।
ऊन सावली एक बेहतरीन लव स्टोरी फिल्म है। फिल्म में एक अरेंज्ड मैरिज कर रहे कपल की लाजवाब लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म में यह बताने की कोशिश की गई है कि सिर्फ लव मैरिज करने वाले कपल की स्टोरी लव स्टोरी नहीं होती बल्कि अरेंज मैरिज करने वाले कपल की भी स्टोरी अच्छी लव स्टोरी हो सकती है। अगर आप भी एक अरेंज मैरिज करने वाले कपल की बेहतरीन लव स्टोरी देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।