Kal Ho Naa Ho Squel Social Media
मूवीज़

फिर आ सकती फिल्म 'कल हो ना हो', ब्रिटेन फिल्म निर्माता डेक्सटर फ्लेचर ने जताई सीक्वल बनाने की इच्छा

ब्रिटेन फिल्म निर्माता डेक्सटर फ्लेचर को साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कल हो ना हो' इतनी पसंद आई कि, उन्होंने ने शाहरुख खान की फिल्म कल हो ना हो सीक्वल बनाने की इच्छा तक जताई है।

Kavita Singh Rathore

Kal Ho Naa Ho Squel : साल 2003 में रिलीज हुई शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘कल हो ना हो' (Kal Ho Naa Ho) को भारत के साथ ही दुनिया भर के दर्शकों ने कफी पसंद किया था। इस फिल्म को कई अवार्ड भी मिले थे। वहीँ, इस फिल्म को दर्शकों के साथ ही कई दिग्गज लोगों ने भी इसे पसंद किया और इन्हीं एक नाम ब्रिटेन फिल्म निर्माता डेक्सटर फ्लेचर का भी शामिल हैं। उन्हें यह फिल्म इतनी पसंद आई कि, उन्होंने डेक्सटर फ्लेचर ने शाहरुख की फिल्म कल हो ना हो सीक्वल बनाने की इच्छा तक जताई है।

ब्रिटेन फिल्म निर्माता ने जताई सीक्वल बनाने की इच्छा :

शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘कल हो ना हो' (Kal Ho Naa Ho) एक उदास लड़की के जीवन में प्यार का रंग घोलने की कहानी है। साथ ही यह फिल्म हर किसी को प्रेरणा देती है कि, जो करना है आज कर डालो, चाहे वो किसी से मन की कोई और काम क्योंकि, कल हो न हो। वहीं, ब्रिटेन फिल्म निर्माता डेक्सटर फ्लेचर ने अब ‘कल हो ना हो' के संभावित सीक्वल को बनाने की करने की इच्छा व्यक्त की। हलांकि, इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म, 'घोस्टेड' को बढ़ावा दे रहे हैं।

इंटरव्यू में कही थी ये बात :

ब्रिटेन फिल्म निर्माता डेक्सटर फ्लेचर से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि, 'क्या वह बॉलीवुड फिल्म को निर्देशित करने में रुचि रखेंगे। उन्होंने उसका जवाब देते हुए कहा कि, "मैं शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' को निर्देशित करना पसंद करूँगा।" साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, 'उन्हें इस फिल्म से प्यार है। जबकि, इस फिल्म को ना करने का पछतावा जताते हुए उससे पहले करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'उन्हें फिल्म का निर्देशन नहीं करने का पछतावा था। हालांकि, यह फिल्म निकखिल आडवाणी के लिए एक सपने की शुरुआत की तरह साबित हुई थी। बता दें, ‘कल हो ना हो 'ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार और आठ फिल्मफेयर पुरस्कार जीते।'

डायरेक्टर निकखिल का कहना :

वहीं, फिल्म डायरेक्टर निकखिल आडवाणी ने इस फिल्म को लेकर कहा था कि, 'वह करण को पछताने के लिए दोषी नहीं ठहराते है। हालांकि, इस फिल्म को लकर वह काफी खुश थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT