स्टार कास्ट - रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर
डायरेक्टर - लव रंजन
प्रोड्यूसर - भूषण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग
स्टोरी :
फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाले अमीर जादे मिक्की (रणबीर कपूर) की है जो कि ब्रेकअप करवाने का पार्ट टाइम बिजनेस अपने दोस्त डब्बास (अनुभव सिंह बस्सी) के साथ मिलकर करता है। इसी बीच डब्बास की स्पेन में हो रही बैचलर पार्टी मिक्की की मुलाकात टिन्नी (श्रद्धा कपूर) से होती है। दोनों एक दूसरे से अट्रैक्ट होते हैं और डेटिंग करना शुरू कर देते हैं। बात शादी तक पहुंच जाती है और दोनों की शादी होने ही वाली होती है कि टिन्नी यह रिश्ता तोड़ने का फैसला करती है। अब अचानक टिन्नी रिश्ता तोड़ने का फैसला क्यों करती है और क्या अब दोनों की शादी होगी या नहीं। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट लव रंजन ने किया है और उनका डायरेक्शन कमाल का है। यह फिल्म आपको लव रंजन की पिछली फिल्मों की जरूर याद दिलाएगी। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी क्रिस्पी है और सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म का सेकंड पार्ट फर्स्ट पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म की एडिटिंग और भी अच्छी की जा सकती थी, खासतौर पर फिल्म के फर्स्ट पार्ट में। फिल्म के डायलॉग अच्छे हैं और म्यूजिक भी ठीक है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो रणबीर कपूर ने बढ़िया काम किया है। मिक्की के किरदार को उन्होंने काफी अच्छे से निभाया है। श्रद्धा कपूर फिल्म में काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं और एक्टिंग भी उन्होंने ठीक की है। अनुभव सिंह बस्सी ने रणबीर के दोस्त का किरदार लाजवाब तरीके से प्ले किया है। डिंपल कपाड़िया ने भी अच्छा अभिनय किया है। बोनी कपूर को लव रंजन अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाए बाकी उनका काम सराहनीय है। कार्तिक आर्यन और नुशरत भरूचा का कैमियो फिल्म को सपोर्ट करता है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी बढ़िया है।
क्यों देखें :
तू झूठी मैं मक्कार एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने के साथ ही स्लाइस ऑफ फैमिली ड्रामा फिल्म भी है। फिल्म ज्वाइंट फैमिली को लेकर एक बढ़िया संदेश भी देती है। यह फिल्म देखने के बाद शायद ज्वाइंट फैमिली को लेकर आपकी सोच बदल जाए। इसलिए अगर एक लव स्टोरी फिल्म जो ज्वाइंट फैमिली को लेकर भी एक बढ़िया संदेश दे रही हो तो आपको इस तरह की फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।