यह सिंगल एक्टर फिल्म है।
पूरी फिल्म में सिर्फ आपको आदित्य ओम ही नजर आएंगे।
फिल्म में मुख्य आवाज़ें अकबर सामी और रूपा शर्मा की है।
Bandi Trailer : तेलुगु सिनेमा में परचम लहरा चुके एक्टर आदित्य ओम अब अपनी अगली फिल्म बंदी लेकर तैयार हैं। कल मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के हीरो आदित्य ओम के अलावा निर्माता निर्देशक रघु तिरुमाला भी मौजूद थे। फिल्म की खास बात यह है कि यह सिंगल एक्टर फिल्म है। पूरी फिल्म में सिर्फ आपको आदित्य ओम ही नजर आएंगे। दूसरे किरदारों की केवल आवाजें सुनाई देंगी जिनमें से एक आवाज सिंगर कम्पोज़र अकबर सामी की है जो कि ट्रेलर लॉन्च पर भी उपस्थित थे। फिल्म पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के विषय पर बनाई गई है जो कि रियल जंगलों में फिल्माई गई है।
फिल्म को लेकर उत्साहित आदित्य ओम ने कहा," फिल्म में मैं एक एडवोकेट की भूमिका निभा रहा हूं जो कि एक कॉर्पोरेट कंपनी के लिए जंगल को काटने की वकालत कर रहा है। नेचर और जंगल बचाओ अभियान के लिए काम कर रहे कुछ कार्यकर्ता मेरा अपहरण कर लेते हैं जो मुझे पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन की सच्चाई का सबक सिखाने के लिए मुझे नरक जैसे हालात से गुजारते हैं। इस दौरान मेरे साथ क्या होता है, फिल्म की कहानी यही बताती है। जंगलों में शूटिंग करना काफी मुश्किल और चुनौती भरा काम रहा। शूटिंग करते समय खतरनाक जानवरों से भी बचना पड़ता था। एक बार तो बंदर हार्ड डिस्क का बैग लेकर चले गए, उसकी वजह से हमें तीन दिन दोबारा शूट करना पड़ा था।"
रघु तिरुमाला द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म में आदित्य ओम नजर आएंगे जो कि तेलुगु में एक जाने-माने अभिनेता हैं। हिंदी ऑडियंस उन्हें मासाब और बंदूक जैसी फिल्मों के लिए जानती है। फिल्म की शूटिंग देश और विदेश के कई जंगलों में की गई है। आदित्य ओम ने अपने सभी स्टंट बिना किसी डबल या डुप्लीकेट के खुद किए हैं। फिल्म में मुख्य आवाज़ें अकबर सामी और रूपा शर्मा की है। कहानी और पटकथा खुद आदित्य ओम ने लिखी है।
बता दें कि पर्यावरण संरक्षण और जंगलों को बचाने का संदेश देती यह फिल्म गली सिनेमा के बैनर तले बनाई गई है और अगले साल मार्च महीने में हिंदी और तेलुगु भाषा में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।