हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस सीरीज की सभी फिल्में टॉम क्रूज के बिना इम्पॉसिबल नहीं होता है। एक्शन हीरो टॉम क्रूज स्टंट सीन के लिए जाने-जाते हैं। टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' में उनके स्टंट देखकर, तो आप हैरान ही रह जाएंगे। इस फिल्म का एक वीडियो इंटरनेट पर लीक हुआ है, जिसमें उन्हें जान खतरे में डालने वाला बाइक स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
कैसा है वीडियो:
माना जा रहा है कि, ये खतरनाक स्टंट भी खुद टॉम क्रूज ने ही किया है। फिल्म के इस बाइक स्टंट सीन की शूटिंग नॉर्वे के स्ट्रेंडा में रविवार को हुई, जिसमें टॉम क्रूज एक ऊंची पहाड़ी के कोने पर बने लंबे रैम्प पर से बाइक समेत खाई में छलांग लगाते हैं। उनकी बाइक तो पहाड़ी के नीचे गिरकर चकनाचूर हो जाती है, लेकिन टॉम क्रूज ने पैराशूट बांध रखा था और वे आधे रास्ते में इसे खोलकर आराम से नीचे उतरते हैं।
टॉम क्रूज इस तरह बाइक के साथ 1246 मीटर ऊंची पहाड़ी पर से छलांग लगाते देखना रोमांचक और डरावना भी होता है। नॉर्वे की न्यूज लाइट NRK ने उनके इस वीडियो को शूट किया। टॉम क्रूज ने कई बार इस स्टंट को किया और हर बार उन्हें पहाड़ी के ऊपर पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद लेनी पड़ी।
बता दें कि, यह स्टंट सीन लीक होने के पहले 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के डायरेक्टर Christopher McQuarrie ने अपने सोचिए साइट इंस्टाग्राम पर पहाड़ी पर बने इस लंबे रैम्प का फोटो शेयर किया था। उन्होंने इसका कैप्शन दिया था, "एक्शन।" इसमें रैम्प पर एक व्यक्ति खड़ा हुआ नजर आ रहा है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पा रही हैं।
इतनी है फिल्म की लागत:
आपको बता दें कि, हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज की 'मिशन इंपॉसिबल 7' हाल ही में बंद करनी पड़ी थी। मेकर्स को यह फैसला एक एक्सीडेंट के बाद लेना पड़ा था। खबरों की मानें, तो एक खतरनाक स्टंट के दौरान बाइक में आग लग गई, जिसके कारण फिल्म के सेट को काफी नुकसान पहुंचा है। कहा जा रहा है कि, इस स्टंट को प्लान करने में छह सप्ताह लगे थे और ऑक्सफोर्डशायर में इस सेट को बनाने में लगभग 20 करोड़ की लागत आई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।