राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' (Fighter) का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। यह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' के बाद फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद के साथ अभिनेता का दूसरा सहयोग है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। ये फिल्म 2023 की जगह अब 2024 में रिलीज की जाएगी।
'फाइटर' की रिलीज डेट लॉक:
बता दें कि, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' रिलीज डेट लॉक हो गई है। फिल्म में भारत का पहला हवाई दृश्य फिल्म होगा, क्योंकि यह परियोजना भारतीय वायु सेना की कहानी के इर्द-गिर्द है। पहले ये फिल्म 30 सितंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी। अब इसे 2024 गणतंत्र दिवस के लिए टाल दिया गया है। एक तरफ जहां सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म की पटकथा लिख रहे हैं, वहीं उनके साथ पूर्व सेना अधिकारी रेमन चिब भी हैं। फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।
खबरों के अनुसार, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। यह पहली बार है, जब ऋतिक रोशन ने दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है। निर्माता और वायकॉम18 स्टूडियो के सीओओ अजीत अंधारे के भारतीय सिनेमा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक्शन फिल्म लाने के दृष्टिकोण के साथ, फिल्म का इरादा वैश्विक दर्शकों से अपील करना है, जिसकी कहानी भारत में गहराई से निहित है।
एक्शन अवतार में दिखेंगे ऋतिक रोशन:
वहीं अगर फिल्म 'फाइटर' के बारे में बात करे, तो ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' में दर्शकों को ताबड़तोड़ एक्शन सीन इस फिल्म में हमें देखने को मिलेंगे। 'फाइटर' में ऋतिक पायलट की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण भी फिल्म के कई सीन में एक्शन करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण ममता आनंद, अंकु पांडे और रामों चिब्ब कर रहें हैं। बता दें, ये फिल्म ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसमें दोनों ने साथ काम किया है। इससे पहले उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'बैंग बैंग' और टाइगर श्रॉफ के साथ 'वॉर' में काम किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।