स्टार कास्ट - अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी
डायरेक्टर - सुदीप्तो सेन
प्रोड्यूसर - विपुल अमृतलाल शाह
स्टोरी :
फिल्म की कहानी तीन लड़कियों शालिनी (अदा शर्मा), गीतांजलि (सिद्धि इडनानी) और निमाह (योगिता बिहानी) की है जो कि केरला के एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करने आए हैं। हॉस्टल में रह रही इन तीनों लड़कियों के साथ आसिफा (सोनिया बलानी) नाम की मुस्लिम लड़की रहने आती है। आसिफा तीनों लड़कियों को इस्लाम धर्म के बारे में बताती है और उन्हें सलाह देती है कि उन्हें जल्द से जल्द इस्लाम धर्म में कनवर्ट हो जाना चाहिए ताकि उन सभी को जन्नत नसीब हो। शालिनी और गीतांजलि आसिफा की बातों में आ जाती है लेकिन निमाह आसिफा से सहमत नहीं होती है क्योंकि उसकी नजर में जीजस ही गॉड है। अब आसिफा की बातों में आकर शालिनी और गीतांजलि का क्या होगा और क्या कभी आसिफा निमाह का भी ब्रेनवाश कर पाएगी। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट सुदीप्तो सेन ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म मार खाती है, अपने स्क्रीनप्ले में क्योंकि फिल्म के कुछ सीन्स काफी खींचे हुए लगते हैं और फिल्म कुछ हिस्सों में अपनी पकड़ छोड़ती हुई दिखती है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक है और मलयालम भाषा में चल रहा बैकग्राउंड सॉन्ग फिल्म को सपोर्ट करता है। फिल्म के डायलॉग ठीक हैं लेकिन फिल्म की एडिटिंग और भी अच्छी की जा सकती थी।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो अदा शर्मा फिल्म को लीड कर रही हैं और उनके करियर की यह बेस्ट परफॉर्मेंस है। योगिता बिहानी ने भी बढ़िया काम किया है, खासतौर पर क्लाइमेक्स के समय उनका मोनोलॉग। सिद्धि इडनानी ने भी सराहनीय काम किया है। सोनिया बलानी ने भी अपने किरदार आसिफा को अच्छे से निभाया है। विजय कृष्णा और प्रणय पचुरी का भी काम बढ़िया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का भी काम ठीक है।
क्यों देखें :
द केरला स्टोरी एक ऐसी फिल्म है, जो कि केरला में चल रहे आतंकी संगठनों द्वारा किए जा रहे इस्लाम कन्वर्जन का पर्दाफाश करती है। फिल्म यह भी सवाल उठाती है कि वहां के पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी है लेकिन उनके द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसकी वजह से कई मासूम लडकियां लव जिहाद और इस्लाम कन्वर्जन का शिकार हो रही हैं। फिल्म यह भी बताती है कि किस तरह मासूम लड़कियों का ब्रेनवाश करके उनसे पहले शादी की जाती है फिर उन्हें सीरिया ले जाकर आईएसआईएस आतंकवादी बना दिया जाता है। भले ही इस फिल्म को कोई देखे या ना देखे पर इंडिया में रहने वाली किसी भी लड़की को यह फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।