विवादों में आई ‘द केरल स्टोरी’ Syed Dabeer Hussain - RE
मूवीज़

विवादों में आई ‘द केरल स्टोरी’, जानिए ट्रेलर में ऐसा क्या है जिस पर मचा बवाल?

फिल्म मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल में बड़े पैमाने पर मासूम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके उन्हें आतंकी संगठन में शामिल कराया जा रहा है।

Priyank Vyas

The Kerala Story : बीते दिनों फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। यह ट्रेलर सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया। बड़ी संख्या में लोग जहां इस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं, वहीं अब इस पर विवाद भी शुरू हो गया है। लोग फिल्म की कहानी को झूठी और एक खास धर्म को टारगेट करने की साजिश करार दे रहे हैं। इन सब के बीच कांग्रेस ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में किस मुद्दे को उठाया गया है? और इसको लेकर इतना विरोध क्यों हो रहा है?

लव जिहाद पर बनी है फिल्म :

दरअसल ‘द केरल स्टोरी’ कथित तौर पर लव जिहाद पर बनी है। फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा ने शालि‍नी उन्नीकृष्णन नाम की एक हिन्दू लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल में हिन्दू लड़कियों का ब्रेनवॉश करने उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उनकी मुस्लिम लड़कों से शादी कराई जाती है और फिर उन्हें आतंकी संगठन ISIS का हिस्सा बनने पर मजबूर किया जाता है।

सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म :

दरअसल फिल्म मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल में बड़े पैमाने पर मासूम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके उन्हें आतंकी संगठन में शामिल कराया जा रहा है। फिल्म में ऐसे मुद्दे को उठाया गया है, जिस पर कोई बात नहीं करता है। बता दें कि ट्रेलर में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के उस कथित बयान का भी जिक्र किया गया है, जिसमे उन्होंने कहा था कि, ‘अगले 20 सालों में केरल एक इस्लामिक स्टेट बन जाएगा।’

फिल्म पर विवाद क्यों?

‘द केरल स्टोरी’ का विरोध करने वालों का कहना है कि यह फिल्म एक प्रोपगैंडा है और इसके जरिए झूठ और गलत जानकारियां फैलाने की कोशिश की जा रही है। यह फिल्म एक खास धर्म के लोगों को बदनाम करने की नियत से बनाई गई है। साथ ही फिल्म पर केरल की छवि को धूमिल करने के आरोप भी लग रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस फिल्म के जरिए केरल में एक खास राजनीतिक पार्टी को फायदा होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT