स्टार कास्ट - भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, करन कुंद्रा
डायरेक्टर - करन बुलानी
प्रोड्यूसर - एकता कपूर, अनिल कपूर
फिल्म की कहानी कनिका कपूर (भूमि पेडनेकर) की है जो कि बत्तीस साल की हो गई है लेकिन आज तक उसे ऑर्गेज्म नहीं मिला है। ऑर्गेज्म न मिलने की वजह से कनिका काफी चिड़चड़ी हो गई है। आखिरकार तंग आकर कनिका अपने फ्रेंड जीवन आनंद (प्रधुमन सिंह) से शादी करने का फ़ैसला करती है। सगाई की रात बीतने के बाद सुबह, जब कनिका उठती है तो उसे ऐसा महसूस होता है कि कल रात को उसे कोई ऑर्गेज्म दे गया लेकिन ज्यादा ड्रिंक करने के कारण कनिका को याद नहीं है कि वो कौन था, जिसने कनिका को ऑर्गेज्म वाला गिफ्ट दे दिया। अब अगर आपको जानना है कि वो कौन था तो आपको फिल्म देखनी होगी।
फिल्म को डायरेक्ट करन बुलानी ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। करन ने कॉमेडी की हेल्प लेते हुए फिल्म में एक इंपोर्टेंट मुद्दा उठाया है और वो यह है कि आज भी ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्हें ऑर्गेज्म नहीं मिल रहा है और वो इस बात को लेकर काफी परेशान हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी घुमावदार है क्योंकि फिल्म में एक साथ कई मुद्दों को उठाने की कोशिश की गई है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ठीक है लेकिन डायलॉग काफी चीप हैं। फिल्म का म्यूजिक भी बढ़िया नहीं है और एक भी सॉन्ग अट्रैक्ट नहीं करते हैं।
परफॉर्मेंस की बात करें तो भूमि पेडनेकर ने काफी अच्छा काम किया है और अपने बोल्ड किरदार को काफी परफेक्शन से निभाया है। शहनाज गिल के पूरी फिल्म में सिर्फ पांच सीन हैं और उनके लिए फिल्म में करने लायक कुछ नहीं था। करन कुंद्रा और कुशा कपिला को फिल्म में वेस्ट किया गया है। शिबानी बेदी, प्रधुमन सिंह और डॉली सिंह ने बढ़िया काम किया है। अनिल कपूर का कैमियो फिल्म को सपोर्ट करता है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।
थैंक यू फॉर कमिंग एक ऐसी महिला की कहानी है जिसे एक अच्छा बॉयफ्रेंड, सेक्स डिजायर और ऑर्गेज्म की चाहत है। यह एक ऐसी फिल्म है जो कि कॉमेडी के माध्यम से महिलाओं से जुड़ी ऑर्गेज्म की समस्या को दिखाती है। अगर आप टैबू सब्जेक्ट पर बनी फिल्में पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।