Thank God Review Raj Express
मूवीज़

Thank God Review : पाप-पुण्य की परिभाषा बताती है थैंक गॉड

इंद्र कुमार निर्देशित और अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। चलिए आपको बताते हैं कैसी है फिल्म।

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट : अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह

डायरेक्टर : इंद्र कुमार

प्रोड्यूसर : भूषण कुमार, अशोक ठकेरिया, दीपक मुकुट, आनंद पंडित

स्टोरी :

फिल्म की कहानी रियल एस्टेट एजेंट अयान कपूर (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की है जो कि अपने रियल एस्टेट के बिजनेस में काफी लॉस में चल रहा है। इसी बीच उसका एक दिन एक्सीडेंट हो जाता है और जब उसे होश आता है तो वो खुद को स्वर्ग लोक में पाता है। स्वर्ग लोक में अयान की मुलाकात सीजी (अजय देवगन) से होती है जो कि अयान को बताते हैं कि पृथ्वी लोक में उसका हॉस्पिटल में ऑपरेशन चल रहा है और उसकी स्थिति काफी क्रिटिकल है। अब उसे एक गेम खेलना होगा और अगर वो यह गेम जीत जाता है तो उसे दुबारा जीवन दान मिल जाएगा। अब अयान गेम ऑफ लाइफ नाम का गेम जीत पाएगा या नहीं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट कॉमेडी फिल्में बनाने में महारथ हासिल कर चुके इंद्र कुमार ने किया है। इस बार भी इंद्र कुमार ने बढ़िया डायरेक्शन किया है, लेकिन फिल्म को ट्रीटमेंट उन्होंने काफी पुरानी स्टाइल वाला दिया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी मजेदार है और सिनेमेटोग्राफी भी लाजवाब है। फिल्म में ऐसे कई फनी सीन्स हैं, जिन्हें देखकर आपको हंसी आ सकती है। फिल्म के कुछ वन लाइनर भी आपको सोचने पर मजबूर कर सकते हैं। फिल्म का म्यूजिक शानदार है, नोरा फतेही पर फिल्माया हुआ सॉन्ग मनिके सुनने के साथ-साथ देखने में भी अच्छा लगता है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस के तौर पर अजय देवगन ने सराहनीय काम किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बढ़िया काम किया है और उनकी परफार्मेंस फिल्म में काफी बैलेंस्ड है। रकुल प्रीत सिंह ने भी बढ़िया काम किया है। कीकू शारदा और सीमा पाहवा ने भी ठीक काम किया है। नोरा फतेही का स्पेशल अपीयरेंस फिल्म को सपोर्ट करता है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम औसत दर्जे का है।

क्यों देखें :

थैंक गॉड एक स्लाइस ऑफ लाइफ टाइप कॉमेडी फिल्म है जिसे देखकर आपको अच्छा लगेगा। फिल्म में दिखाया गया है कि इंसान को जब भी मौका मिले तो पुण्य का काम करना चाहिए, क्योंकि जो भी इंसान अच्छा काम यानी कि पुण्य का काम करता है, उसे उसका फल जरूर मिलता है। इसके अलावा हो सकता है कि यह फिल्म देखने के बाद जिंदगी को लेकर आपकी सोच बदल जाए। इसलिए आप खुद या अपनी फैमिली के साथ यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT