Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review Raj Express
मूवीज़

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review : इंसान-रोबोट की प्यारी लव स्टोरी है तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - शाहिद कपूर, कृति सेनन, डिंपल कपाड़िया

डायरेक्टर - अमित जोशी, आराधना शाह

प्रोड्यूसर - दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे

स्टोरी

फिल्म की कहानी रोबोटिक इंजीनियर आर्यन अग्निहोत्री (शाहिद कपूर) की है जो कि मुंबई में रहता है। आर्यन की फैमिली दिल्ली में रहती है और फैमिली अब चाहती है कि आर्यन जल्दी से शादी कर ले लेकिन आर्यन को कोई लड़की पसंद नहीं आ रही है। इसी बीच आर्यन की मौसी शर्मिला (डिंपल कपाड़िया) आर्यन को अमेरिका बुलाती है। आर्यन अमेरिका पहुंचकर मौसी शर्मिला से मिलता है लेकिन शर्मिला किसी काम से घर से बाहर चली जाती है और अपनी मैनेजर सिफरा (कृति सेनन) को आर्यन का ख्याल रखने को बोलती है। आर्यन जब पहली बार सिफरा से मिलता है तो उस पर फिदा हो जाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब आर्यन को उसको मौसी बताती है कि सिफरा इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट है। यह बात जानकर आर्यन काफी अपसेट हो जाता है क्योंकि अब उसे सिफरा को लेकर फीलिंग्स आ गई है। अब क्या आर्यन सिफरा के प्रति उसकी फीलिंग्स को अपने मन से हटा पाएगा और क्या आर्यन सिफरा से शादी करेगा। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट अमित जोशी और आराधना शाह ने मिलकर किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का कॉन्सेप्ट बढ़िया और काफी यूनिक था लेकिन यह बात स्क्रीन पर अच्छे से उभरकर नहीं आती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले और भी बेहतर किया जा सकता है क्योंकि फिल्म के कई सीन्स में कोई कंटीन्यूटी नहीं है और सिनेमेटोग्राफी भी ठीक है। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक दोनों ही लाजवाब है। फिल्म का टाइटल ट्रैक सुनने और देखने दोनों में अच्छा लगता है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो शाहिद कपूर ने बहुत लाजवाब तो नहीं लेकिन ठीक काम किया है। कृति सेनन ने रोबोट के किरदार को अच्छे से निभाया है और फिल्म में काफी खूबसूरत भी लग रही हैं। डिंपल कपाड़िया ने काफी ओवरएक्टिंग की है। धर्मेंद्र का काम भी ठीक है लेकिन उनके फिल्म में होने न होने का कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। राकेश बेदी और राजेश कुमार का भी काम ठीक है। जान्हवी कपूर का स्पेशल अपीयरेंस फिल्म को सपोर्ट करता है। फिल्म के बाकी किरदारों का भी काम ठीक है।

क्यों देखें

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक लाइट हार्टेड फिल्म है, जिसमें आपको कॉमेडी, रोमांस, इमोशंस और ड्रामा सब कुछ मिलेगा। फिल्म में एक इंसान और रोबोट की लव स्टोरी दिखाने की कोशिश की गई है जो कि मुमकिन नहीं है। शायद फिल्म के मेकर्स इस नामुमकिन लव स्टोरी को मुमकिन करना चाहते हैं इसलिए तो उन्होंने क्लाइमेक्स में फिल्म के सेकंड पार्ट की भी घोषणा कर दी है। अगर आप एक रोबोट और इंसान की लव स्टोरी बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT