राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्म 'झुंड' (Jhund) के चलते चर्चाओं में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म आज शुक्रवार 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। फिल्म 'झुंड' को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि, फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार द्वारा 'झुंड' के फिल्ममेकर्स पर कॉपीराइट उल्लंघन का दर्ज कराए गए केस को सुलझा लिया गया है। तेलंगाना कोर्ट ने फिल्म निर्माता नंदी चिन्नी कुमार की इस याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने इसके साथ ही उनपर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
बता दें कि, तेलंगाना के रंगा रेड्डी कोर्ट ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' के खिलाफ की गई याचिका को ख़ारिज करते हुए, याचिकाकर्ता स्वतंत्र फिल्म निर्माता नंदी चिन्नी कुमार (Nandi Chinny Kumar) पर 10 लाख का जुर्माना लगाया है। ये राशि पीएम केयर फंड में जमा की जाएगी। नंदी चिन्नी ने कोर्ट में 'झुंड' की रिलीज रोकने की याचिका दायर करते हुए, कहा था कि, पिछली बार समझौता धोखाधड़ी से हुआ था और इस फिल्म की रिलीज रुकनी चाहिए।
क्या है मामला:
दरअसल, साउथ के फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने दो साल पहले 'झुंड' के फिल्ममेकर्स पर कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज किया था। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' बीते साल OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन मामला सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। साल 2021 में दोनों पक्षों के बीच 1.3 करोड़ रुपए में समझौता हुआ था, लेकिन नंदी कुमार ने हाल ही में इस समझौते को धोखाधड़ी और गलत बयानों पर आधारित बताया।
इस वजह से लगा कॉपीराइट का आरोप:
बताते चलें कि, 4 मार्च 2022 को रिलीज हुई फिल्म 'झुंड' स्लम सॉकर फाउंडेशन के संस्थापक और कोच विजय बरसे (Vijay Barse) के जीवन पर आधारित है। विजय बरसे ने अखिलेश पॉल को भी ट्रेनिंग दी थी, जो उनकी कहानी का एक अहम हिस्सा हैं। नंदी चिन्नी कुमार ने साल 2017 में अखिलेश पॉल की कहानी पर फिल्म बनाने के लिए उनके नाम के राइट्स खरीदे थे। जब उन्हें पता चला कि, विजय बरसे पर फिल्म बन रही है, तो उन्होंने सिविल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कहा कि, फिल्म 'झुंड' में अखिलेश पॉल के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण एलीमेंट्स होंगे, जिनकी जीवन की कहानी पर वो खुद कॉपीराइट के मालिक हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।