राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी एक्टिंग की पहचान बना चुकी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अपनी आने वाली फिल्म 'बबली बाउंसर' (Babli Bouncer) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। बीते दिन उन्होंने अपनी फिल्म 'बबली बाउंसर' का पोस्टर शेयर शेयर किया था, जिसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब उन्होंने अपनी इस फिल्म फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। इस फिल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार है।
'बबली बाउंसर' का ट्रेलर हुआ रिलीज:
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की फिल्म 'बबली बाउंसर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसकी जानकारी तमन्ना भाटिया ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। ट्रेलर में अभिनेत्री का धाकड़ अंदाज देखने को मिल रहा है। 'बबली बाउंसर' के ट्रेलर की शुरुआत गांव फतेहपुर बेरी को 'बाउंसरों के गांव' के रूप में पेश करने से होती है, जिसमें लड़के अपने शरीर का निर्माण करके बाउंसर बनने की तैयारी करते हैं। लेकिन रुकिए, किसने कहा कि, महिलाएं बाउंसर नहीं बन सकतीं? तमन्ना भाटिया बोल्ड, बहादुर और बिंदास बबली, एक नाइट क्लब में बाउंसर की भूमिका निभाती हैं और कैसे वह एक पुरुष-प्रधान पेशे में एक जगह बनाती है।
तमन्ना भाटिया ने शेयर किया पोस्ट:
तमन्ना भाटिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "असोला फतेहपुर की ये छोरी, यहां कुछ 'बाउंसरगिरी' करने के लिए है! बबली बाउंसर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए, ट्रेलर आउट! हॉटस्टार पर बबली बाउंसर 23 सितंबर से हिंदी, तमिल और तेलुगु में स्ट्रीम होगा।"
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म:
बता दें कि, तमन्ना भाटिया की फिल्म 'बबली बाउंसर' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है। फैंस को ये ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है। वो इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित है।
तमन्ना भाटिया ने फिल्म को लेकर कही बात:
एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया ने बबली बाउंसर में अपनी भूमिका के बारे में राज खोला और कहा, "जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे भूमिका से प्यार हो गया। यह मेरे सामने आए सबसे रोमांचक पात्रों में से एक है, इसमें पदार्थ है। मधुर सर में महिला नायिकाओं को परिभाषित करने की क्षमता है, और बबली भी एक शक्तिशाली हिस्सा है। पहली बार कोई फिल्म किसी महिला बाउंसर की कहानी पर आधारित होगी। मैं इस नई दुनिया में गोता लगाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।