तापसी पन्नू की फिल्म 'लूप लपेटा' का टीजर जारी Sudha Choubey - RE
मूवीज़

तापसी पन्नू की फिल्म 'लूप लपेटा' का टीजर जारी, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'लूप लपेटा' (Loop Lapeta) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस का टीजर जारी किया है।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी-जाती हैं। फैंस इनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं। तापसी पन्नू इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बीजी चल रहीं हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'लूप लपेटा' (Loop Lapeta) भी शामिल है। इस फिल्म में उनके साथ ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर जारी किया है।

तापसी पन्नू ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'लूप लपेटा' का टीजर शेयर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "समय निकल रहा है और अब भागने का समय आ गया है, इंतजार नहीं हो रहा कब आप सब ये फिल्म देखेंगे। आकाश भाटिया द्वारा डायरेक्टेड लूप लपेटा जल्द ही आ रही है सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।"

नेटफ्लिक्स ने भी शेयर किया पोस्ट:

दिग्गज स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस संबंध में जानकारी दी है। नेटफ्लिक्स ने टीजर वीडियो जारी करते हुए फिल्म की डिजिटल रिलीज के बारे में दर्शकों को अवगत कराया है। नेटफ्लिक्स ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, "हम मुश्किल से अपने उत्साह को रोक पा रहे हैं। हम यह कहने जा रहे हैं कि, तापसी और ताहिर राज भसीन की 'लूप लपेटा' बहुत जल्द केवल नेटफ्लिक्स पर आएगी।"

इस फिल्म की रीमेक है 'लूप लपेटा'

गौरतलब है कि, तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की फिल्म 'लूप लपेटा' 1998 में रिलीज हुई 'रन लोला रन' नाम से बनी जर्मन फिल्म की हिन्दी रीमेक है। यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में ऐसी लड़की की कहानी को पर्दे पर पेश किया गया था, जिसे अचानक 20 मिनट में करोड़ों रुपयों की जरूरत पड़ जाती है। इन पैसों से उसे अपने बॉयफ्रेंड की जान बचानी होती है। यह फिल्म पहले जनवरी 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण इसमें देरी हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT