Sunny Deol son Karan Deol Velle movie Review Social Media
मूवीज़

Velle Review: हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है 'वेल्ले'

Velle Review: सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करन देओल (Karan Deol) की फिल्म 'वेल्ले' (Velle) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Author : Pankaj Pandey
  • फिल्म - वेल्ले

  • स्टार कास्ट - अभय देओल, करन देओल, आन्या सिंह,

  • डायरेक्टर - देवेन मुंजाल

  • प्रोड्यूसर - नंदिनी शर्मा, आरुषि मल्होत्रा, रजनीश खनूजा

  • रेटिंग - 3 स्टार

Velle Review: सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करन देओल (Karan Deol) की फिल्म 'वेल्ले' (Velle) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह तेलुगु फिल्म 'ब्रोचेवरेवरुआ' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।

स्टोरी:

फिल्म की कहानी राहुल (करन देओल), रमेश (सावंत सिंह प्रेमी) और राजू (विशेष तिवारी) की है। तीनों स्कूल में पढ़ते हैं और पढ़ाई में काफी कमजोर हैं, जिसे लेकर उनके पैरेंट्स काफी परेशान हैं। इसी बीच उन तीनों की मुलाकात रिया (आन्या सिंह) से होती है और वो भी उनकी गैंग में शामिल हो जाती है। रिया को डांसिंग का काफी शौक है, लेकिन उसे पता है कि, उसके इस सपने को उसके पिता पूरा नहीं करेंगे। आन्या राहुल, रमेश और राजू के साथ मिलकर खुद की किडनैपिंग का प्लान बनाती है लेकिन बाद में एक गुंडों का गिरोह रिया की किडनैपिंग कर लेता है। वहीं दूसरी तरफ कहानी के दूसरे छोर पर ऋषि सिंह (अभय देओल) की कहानी चल रही है, जो कि एक एस्पायरिंग डायरेक्टर है और वो फिल्म एक्ट्रेस रोहिणी (मौनी रॉय) को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहा है। अब रिया का किडनैप किसने कर लिया और किस तरह ऋषि की लाइफ में राहुल, रमेश और राजू की एंट्री होती है। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन:

फिल्म को डायरेक्ट देवेन मुंजाल ने किया है और उनका डायरेक्शन औसत दर्जे का है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी ढीला है और सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म का सेकंड पार्ट पहले पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म की लंबाई थोड़ी कम होनी चाहिए थी और फिल्म का म्यूजिक भी कमाल का नहीं है।

परफॉर्मेंस:

परफॉर्मेंस की बात करें, तो करन देओल ने ठीक-ठाक काम किया है। फिल्म के कुछ सीन्स में उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। विशेष तिवारी और सावंत सिंह प्रेमी का काम ठीक है। अन्या सिंह का भी काम ठीक है। जाकिर हुसैन, रमेश ठाकुर और राजेश कुमार का भी काम संतोषजनक है। अभय देओल ने भी लाजवाब काम किया है हालांकि उनका रोल फिल्म में काफी छोटा है। मौनी रॉय ने भी अपने छोटे रोल को काफी सरलता से निभाया है।

क्यों देखें:

वेल्ले एक कॉमेडी फिल्म है, लेकिन फिल्म ज्यादा मजेदार नहीं बन पाई है। फिल्म के कुछ ही सीन्स हैं जहां हंसी आती है। अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

SCROLL FOR NEXT