Spider Man: No Way Home will be released on 17 december Social Media
मूवीज़

इस दिन रिलीज होगी 'स्पाइडरमैन: नो वे होम', मेकर्स ने जारी किया दमदार पोस्टर

अभिनेता टॉम हॉलैंड (Tom Holland) इन दिनों अपनी फिल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' (Spiderman: No Way Home) को लेकर चर्चा में हैं। मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

Author : Sudha Choubey

हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता टॉम हॉलैंड (Tom Holland) की फैन फॉलोइंग हर जगह है। फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। टॉम हॉलैंड जल्द ही फिल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' (Spiderman: No Way Home) में नजर आने वाले हैं। फैंस के बीच उनकी इस फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है। फिल्म में उनके साथ खूबसूरत अभिनेत्री जेंडाया (Zendaya) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। सोनी पिक्चर्स और मार्वल स्टूडियोज ने 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। इसके साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

टॉम हॉलैंड ने शेयर किया पोस्टर:

अभिनेता टॉम हॉलैंड ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' का पोस्टर शेयर किया है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए टॉम हॉलैंड ने कैप्शन में लिखा है, "यह फिल्म आपके होश उड़ा देने वाली है। मुझ पर विश्वास करो!" फिल्म का पोस्टर बहुत ही दमदार दिखाई दे रहा है। फिल्म का पोस्टर देखने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हो गए हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म:

वहीं फिल्म के पोस्टर को फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ''स्पाइडर मैन इस दिसंबर 17 तारीख को रिलीज हो रही है। सोनी पिक्चर्स इंडिया इस फिल्म को रिलीज करेगी। स्पाइडर मैन नो वे होम, भारत में रिलीज होगी। ये फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।''

बता दें कि, कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसे दर्श की बात करें तो इसमें यह दिखाया गया कि, अब स्पाइडर मैन नए मिशन पर निकलता है, जहां उसकी मदद डॉक्टर स्ट्रेंज करते हैं। इस बार की कहानी काफी शानदार होने वाली है। वहीं अगर ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ के स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में टॉम हॉलैंड, जेंडाया, जोन फेवर्यू, जैकब बैटलोन और मरीसा टोमई की मुख्य भूमिका है। इसका निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है। इसे क्रिस मैक्केना और एरिक सोमर्स ने लिखा है। फिल्म को केविन और फीज एमी पास्कल ने प्रोड्यूस किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT