बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के फैंस के लिए एक खबर सामने आई है। खबर है कि, ये दोनों जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इनके फिल्म का नाम 'खो गये हम कहां' है, जिसका निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट कर रही है। वहीं फिल्म का निर्देशन डेब्यूटेंट अर्जुन वरेन सिंह करने वाले हैं। फिल्म में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा अभिनेता आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) भी नज़र आएंगे।
फर्स्ट लुक जारी:
फिल्म की घोषणा के साथ इसका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। सामने आए पोस्टर की बात करें, तो पोस्टर में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव नजर आ रहें हैं। फिल्म 'खो गये हम कहां' 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
फिल्म के फर्स्ट लुक को फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर के साथ फरहान अख्तर ने एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा है, "अपने दोस्तों को ढूंढो और आपको फॉलोअर्स की जरूरत नहीं होगी #KhoGayeHumKahan."
तीन दोस्तों की कहानी:
फिल्म 'खो गए हम कहां' मुंबई शहर में तीन दोस्तों की डिजिटल कहानी है। जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह, रीमा कागती द्वारा लिखित, जोया अख्तर, रीमा कागती, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, यह फिल्म अर्जुन वरेन सिंह की पहली निर्देशित फिल्म होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव नज़र आएंगे।
तीनों को साथ देखने के लिए फैंस हैं उत्साहित:
बता दें कि, अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने ज़ोया की फिल्म 'गली बॉय' में एमसी शेर का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं। वहीं अगर आदर्श गौरव के बारे में बात करें, तो आदर्श गौरव को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' से लोकप्रियता मिली, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव नजर आए थे। तीनों को एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।