स्टार कास्ट - कार्तिक आर्यन, कृति सेनन
डायरेक्टर - रोहित धवन
प्रोड्यूसर - भूषण कुमार, कार्तिक आर्यन, अल्लू अरविंद
एक्टर कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा में पहली बार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। कार्तिक की यह फिल्म आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
स्टोरी :
फिल्म की कहानी बंटू (कार्तिक आर्यन) की है जो कि एक बहुत बड़े अमीर घराने में पैदा होता है लेकिन उसी अमीर घराने का क्लर्क वाल्मिकी (परेश रावल) बंटू को हॉस्पिटल में बदलकर खुद का बेटा बना लेता है और अपने बेटे को अमीर घराने का बेटा बना देता है। पच्चीस साल बाद जब बंटू को यह राज पता चलता है तो वो कैसे अपनी फैमिली को एकजुट करता है और सभी को मुश्किलों से निकालता है, यही सब कुछ फिल्म में बड़े ही मजाकिया ढंग से दिखाया गया है।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट रोहित धवन ने किया है और फिल्म में कई सारी खूबियां तो नहीं बल्कि कमियां हैं जो कि रोहित के कमजोर डायरेक्शन को दिखाती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले फिल्म के प्लॉट की तरह काफी आउटडेटेड है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और एडिटिंग दोनों को इंप्रूवमेंट की जरूरत है। फिल्म के म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक में भी कुछ खास दम नहीं है। फिल्म के डायलॉग भी अपना इंप्रेशन नहीं छोड़ते हैं।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें तो कार्तिक आर्यन ने बढ़िया काम किया है। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में भी वो अच्छे लग रहे हैं। कृति सेनन ने डिसेंट काम किया है क्योंकि उनके लिए फिल्म में करने के लिए कुछ भी नहीं था। परेश रावल ने भी अच्छा काम किया है। रोनित रॉय और मनीषा कोइराला का भी काम औसत दर्जे का है। सचिन खेड़ेकर और सनी हिंदुजा ने सराहनीय काम किया है। राजपाल यादव का कैमियो बिलकुल भी फिल्म को सपोर्ट नहीं करता है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी संतोषजनक है।
क्यों देखें :
शहजादा एक फैमिली एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको एक्शन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा। इसके अलावा फिल्म यह संदेश देती है कि जिस तरह मां बाप अपने बच्चे को हमेशा खुश देखना चाहते हैं उसी तरह बेटा भी हमेशा अपने मां बाप को खुश देखना चाहता है और उनके चेहरे पर खुशी लाना चाहता है। हम तो आपको यही सलाह देंगे कि अगर आपके पास इस वीकेंड समय है तो अपने परिवार के साथ यह फिल्म देखने जा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।