बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म आज ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो गई है। फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा ने काफी शानदार किरदार निभाया है। हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है और अपने-अपने अंदाज में रिव्यू दे रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया है।
शाहरुख खान ने देखी 'शेरशाह':
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ देखी, जिसके बाद उन्होंने अपना रिव्यू दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ की है। उनका पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान ने शेयर किया पोस्ट:
शाहरुख खान ने 'शेरशाह' देखते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "यदि किसी व्यक्ति ने ऐसा कुछ नहीं खोजा है, जिसके लिए वह जान भी दे सकता है, तो वह जीने के योग्य नहीं है।"-King, Jr.
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "मैं इस वक्त हमारे कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा पर बनी फिल्म 'शेरशाह 'देख रहा हूं। इस फिल्म को देखने के बाद मुझे इस कहावत का असली मतलब समझ आया है। 'शेरशाह' में सिद्धार्थ की गजब की परफॉर्मेंस जरूर देखिए।"
करण जौहर ने दिया रिएक्शन:
वहीं शाहरुख खान के इस ट्वीट के बाद फिल्ममेकर करण जौहर ने उनको धन्यवाद कहते हुए उनके ट्वीट को रीट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, "आप को बहुत सारा प्यार भाई!!! 'शेरशाह' की पूरी टीम आपका ट्वीट पढ़कर बेहद उत्साहित है, शुक्रिया।"
इन कलाकारों से सजी है फिल्म:
विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित, 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में इन दोनों के अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया है। ये फिल्म एमेजॉन ओरिजिनल मूवी पर 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के निर्माता धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।