बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बी इफैक्ट' के चलते चर्चा बने हुए हैं। आर माधवन की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बी इफैक्ट' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह कहानी है इसरो के ऐसे रॉकेट साइंटिस्ट की जिस पर देशद्रोह का आरोप लगा। बता दें, इस फिल्म के साथ आर माधवन निर्देशक बन गये हैं। उनकी पहली फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बी इफैक्ट' के ट्रेलर को तारीफें मिल रही है।
फिल्म की कहानी:
'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो रॉकेट साइंटिस्ट और इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नाम्बी नारायणन की कहानी है। नाम्बी पर दूसरे देशों के लिए जासूसी करने के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था। 1996 में सीबीआई ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया और 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने नाम्बी नारायणन को 'नॉट गिल्टी' करार दिया था। 2019 में उन्हें पद्म भूषण जैसे नागरिक सम्मान से नवाज़ा गया था।
शाहरुख खान का कैमियो रोल:
हिंदी ट्रेलर शुरू होते ही शाहरुख खान की झलक दिखाई देती है। हालांकि, वो इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। शाहरुख खान, साइनटिस्ट नंबी नारायणन बने आर माधवन का इंटरव्यू लेते हुए नज़र आते हैं। फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ इसे लिखा और डायरेक्ट भी आर माधवन ने ही किया है। काफी समय से इस फिल्म के चर्चे हो रहे थे और अब इसका ट्रेलर भी खूब पसंद किया जा रहा है। पूरे ट्रेलर में आर माधवन ही छाए नजर आ रहे हैं। उनके डायलॉग्स सीटी बजाने को मजबूर कर सकते हैं।
कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म:
आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट' छह भाषाओं अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में एक साथ रिलीज की जाएंगी। पांचों भाषाओं के ट्रेलर माधवन ने एक साथ ट्विटर पर शेयर किये हैं। फिल्म को इंडिया की कुछ लोकेशन्स के अलावा स्कॉटलैंड, फ्रांस और रूस में भी शूट किया गया है। फिल्म में माधवन के अलावा फिल्म में सिमरन और रवि राघवेंद्र भी अहम रोल में हैं। फिल्म इसी साल गर्मियों में रिलीज़ होगी। फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।