राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) काफी समय से अपनी फिल्म 'जर्सी' (Jersey) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फैंस इस फिल्म का काफी समय से चर्चा में है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म 'जर्सी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर को जी म्यूजिक कंपनी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है।
'जर्सी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज:
मेकर्स ने शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है। सामने आए इस ट्रेलर में शाहिद कपूर कभी लवर बॉय, तो कभी एक पिता, तो कभी एक क्रिकेटर की भूमिका बखूबी निभाते हुए नजर आ रहें हैं। फिल्म में उनके अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आ रही हैं, जो उनकी पत्नी का किरदार निभा रही है। बता दें, 'जर्सी' का ये दूसरा ट्रेलर है, इससे पहले फिल्म का एक ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है।
फिल्म की कहानी:
फिल्म 'जर्सी' एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो कि बहुत टैलेंटेड होता है, लेकिन एक फेल क्रिकेटर होता है। इस फिल्म में शाहिद, 36 साल के नाकाम क्रिकेटर अर्जुन तलवार का रोल निभा रहे हैं, जो अपने बेटे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए क्रिकेट ग्राउंड पर कमबैक करते हैं।
फिल्म 'जर्सी' का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता गौतम तिन्ननुरी ने किया है, जिन्होंने मूल तेलुगू 'जर्सी' का भी निर्देशन किया है और कबीर सिंह के म्यूजिक डायरेक्टर सचेत और परम्परा के एक बार फिर शाहिद के लिए चार्टबस्टर म्यूजिक देंगे। यह फिल्म तेलुगू फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक है।
कब रिलीज होगी फिल्म:
वहीं अगर इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करें, तो पहले ये फिल्म 31 दिसंबर को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया था। अब ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।