Shabaash Mithu Teaser : भारतीय क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' (Shabaash Mithu) काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) नजर आएंगी। आज सोमवार को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। फिल्म स्क्रीन पर भारतीय क्रिकेट के जादुई क्षणों को दर्शाएगी और मिताली राज की कहानी को उजागर करेगी।
तापसी पन्नू ने शेयर किया टीजर:
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इस सज्जनों के खेल में, उसने इतिहास को फिर से लिखने की जहमत नहीं उठाई….. इसके बजाय उसने हिस्ट्री बनाई!"
क्या दिखाया है टीजर में:
वहीं अगर रिलीज हुए 'शाबाश मिट्ठू' के टीजर वीडियो की बात करें, तो फिल्म के टीजर की शुरुआत खेल के मैदान और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ होती है। लोगों के हाथ में तिरंगा और वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चीयर कर रहे हैं। इसके बाद तापसी पन्नू को मिताली राज के रूप में खेल के मैदान पर बल्लेबाजी करने से पहले अपनी तैयारी करते हुए दिखाया जाता है। साथ ही मिताली राज के बारे में उनके खेल के आंकड़े भी दर्शाए जा रहे हैं। ओवरऑल टीजर की बात करें तो ये देखने में अच्छा लग रहा है।
मिताली राज की जिंदगी पर आधारित है फिल्म:
बता दें कि, फिल्म की कहानी भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली दोराई राज की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन 'मिताली राज' की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। इस रोल में खुद को ढालने के लिए तापसी पन्नू ने जमकर मेहनत की है। इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं और इसे प्रिया अवन ने लिखा है। वहीं फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियो कर रहा है। बता दें, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में मिताली राज का करियर बेहद शानदार रहा है। हालांकि अभी तक फिल्म की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।