रिलीज हुआ 'मेजर' का टीजर Sudha Choubey - RE
मूवीज़

रिलीज हुआ 'मेजर' का टीजर, सलमान खान ने कहा-इसे कहते हैं धमाकेदार टीजर

मुंबई में हुए आतंकी हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक फिल्म 'मेजर' का हिंदी टीज़र रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का हिंदी टीजर सलमान खान ने सोशल मीडिया में रिलीज किया है।

Author : Sudha Choubey

मुंबई में हुए आतंकी हमलों में शहीद हुए एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक फिल्म 'मेजर' का हिंदी टीज़र रिलीज कर दिया गया है। फैंस इस फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के हिंदी टीज़र को अभिनेता सलमान खान ने रिलीज किया है। फिल्म मुख्य रूप से तेलुगु में बनायी गयी है, जिसे मलयालम और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म का निर्माण तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है, जबकि निर्देशक शशि किरण टिक्का हैं।

सलमान खान ने जारी किया टीजर:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने 26/11 के शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन से प्रेरित आगामी बहुभाषी फिल्म 'मेजर' का हिंदी टीजर लॉन्च कर दी है। उन्होंने फिल्म के टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इसे कहते हैं धमाकेदार टीज़र! इसे लॉन्च करके वाकई बहुत ख़ुश और गौरवान्वित हूं। पूरी टीम को बधाई और मेजर संदीप उन्नीकृष्णन को सलाम। #MajorTeaser."

कैसा है टीजर:

रिलीज हुए इस टीजर की शुरुआत होती है आग के बीच खड़े देश के उस सिपाही के साथ, जिसमें देश की सेवा का जुनून सवार है। टीजर में मेजर के स्कूली दिनों से मुंबई के होटल ताज पर हुए आतंकी हमले तक के दृश्यों को दिखाया गया है। 2008 में हुए इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। फिल्म में अदिवी शेष मेजर संदीप के रोल में दिखेंगे। वहीं, सई मांजरेकर उनकी प्रेमिका के किरदार में हैं। प्रकाश राज भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे।

अदिवी शेष ने कही यह बात:

फिल्म का टीजर सोमवार को हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में रिलीज किया, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट शामिल हुई। इसमें तेलुगु मीडिया को इनवाइट किया गया था, जबकि बाक़ी भाषाओं की मीडिया को वर्चुअली शामिल किया गया। अदिवी शेष ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बताया कि, फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा, क्योंकि यह ऐसी फिल्म है, जिसे बड़े पर्दे के अनुभव के लिए बनाया गया है। फिल्म का तेलुगु टीजर महेश बाबू ने सोशल मीडिया में रिलीज किया है, जबकि मलयालम टीजर पृथ्वीराज सुकुमारन ने रिलीज किया। फिल्म 2 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

आतंकी हमले में शहीद हो गए थे मेजर संदीप:

बता दें कि, इस फिल्म का टीजर 26 मार्च को ही मुंबई में एक बड़े इवेंट के तहत लॉन्च होना था, लेकिन कोरोनावायरस के चलते और एक अन्य घटना के चलते इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। लोगों में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है, क्योंकि ये एक ऐसे जांबाज सिपाही की अमर गाथा है, जिसने देश की खातिर आतंकवादियों से लड़ते-लड़ते शहादत हासिल की। उन्होंने ताज होटल में बंधक बनाए गए लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT