Rosh Review Raj Express
मूवीज़

Rosh Review : सस्पेंस बरकरार रखने में सफल दिखती है रोश

अभिनेता मिमोह चक्रवर्ती और नवोदित अभिनेता यश राज स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म रोश इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।

Pankaj Pandey

स्टार कास्ट - मिमोह चक्रवर्ती, निकिता सोनी, यश राज, अलीना रॉय

डायरेक्टर - जयवीर पंघाल

प्रोड्यूसर - सचिन गर्ग, अमृत लाल सोनी, जयवीर पंघाल

स्टोरी :

फिल्म की कहानी तीन दोस्तों रजत (मिमोह चक्रवर्ती), रोनिका (निकिता सोनी) और अलीना (अलीना रॉय) की है। यह सभी रात को एक पार्टी करके घर लौट रहे होते हैं और रास्ते में इनकी गाड़ी से एक बाइक वाले का एक्सीडेंट हो जाता है। यह सभी घटनास्थल से भाग जाते हैं लेकिन इनकी गाड़ी का नम्बर प्लेट वहीं छूट जाता है। यह सभी घर पहुंचते हैं और पार्टी करना शुरू कर देते हैं। तभी उनके घर की घंटी बजती है और दरवाजे पर डिलीवरी ब्वॉय गणेश (यश राज) की एंट्री होती है। अब यह डिलीवरी ब्वॉय गणेश रजत, रोनिका और एलीना को पहले से जानता है। अब गणेश का इन तीनों दोस्तों से क्या कनेक्शन है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट जयवीर पंघाल ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म को राइट भी जयवीर ने किया है और उनकी राइटिंग भी कमाल की है, यह फिल्म देखते हुए आपको महसूस होगा। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी अच्छी है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म का माइनस प्वाइंट इसका क्लाइमेक्स है क्योंकि जब आप एक अच्छी थ्रिलिंग और सस्पेंस फिल्म देख रहे हैं तो क्लाइमैक्स भी लाजवाब और चौकाने वाला होना चाहिए। फिल्म की एडिटिंग भी और अच्छी की जा सकती थी। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक दोनों ही अच्छे हैं, खासतौर पर फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो मिमोह चक्रवर्ती ने काफी बैलेंस परफॉर्मेस दी है। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में वो काफी अच्छे लग रहे हैं। फिल्म के नवोदित अभिनेता यश राज ने दमदार अभिनय किया है। डिलीवरी ब्वॉय के किरदार में उन्होंने अपनी लाजवाब एक्टिंग से जान भर दी है। उनकी परफॉर्मेंस देखकर आपको फिल्म डर के शाहरुख खान की जरूर याद आएगी। निकिता सोनी ने भी बढ़िया काम किया है और किरदार के साथ इंसाफ किया है। अलीना रॉय का भी काम ठीक है और उन्हें देखकर आपको कैटरीना कैफ की जरूर याद आएगी। ब्रजेश हीरजी ने भी अपने छोटे से किरदार में अच्छा काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों में रुचि तिवारी और गोविंद पांडे का भी काम औसत दर्जे का है।

क्यों देखें :

रोष रोमांच, सस्पेंस और थ्रिल से भरी हुई फिल्म है। फिल्म की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप अंत तक यह फैसला नहीं कर पाएंगे कि फिल्म में हीरो कौन है और विलेन कौन है। इसके अलावा स्टार कास्ट की बेहतरीन परफॉर्मेंस भी फिल्म को एक अलग लेवल पर लेकर जाती है इसलिए इस हफ्ते आप फिल्म रोश को सिनेमाघर में देखने का मन बना सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT