फिल्म - रूही
स्टारकास्ट - राजकुमार राव, जान्हवी कपूर, वरुण शर्मा
डायरेक्टर - हार्दिक मेहता
प्रोड्यूसर - दिनेश विजन, मृगदीप सिंह लांबा
रेटिंग - 3 स्टार
स्टोरी :
फिल्म की कहानी यूपी के बागड़पुर में रहनेवाले भवरा पाण्डेय (राजकुमार राव) और कटन्नी (वरुण शर्मा) की है जो कि अपने बॉस बुनिया (मानव विज) के कहने पर लड़कियों का किडनैप करके उनकी पकड़वा शादी करवाते हैं। इसी बीच एक दिन भवरा और कटन्नी अपने बॉस बुनिया के कहने पर रूही (जान्हवी कपूर) का किडनैप कर लेते हैं। रूही का किडनैप करने के बाद भवरा को पता चलता है कि रूही के अंदर किसी चुड़ैल का साया है। रूही के साथ कुछ वक्त बिताने के बाद भवरा को रूही से प्यार हो जाता है और कटन्नी को रूही की चुड़ैल से प्यार हो जाता है। अब रूही भवरा को पसंद करेगी या फिर रूही की चुड़ैल यानी की अफजाना कटन्नी को पसंद करेगी। इस सवाल का जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट हार्दिक मेहता ने किया है जो कि इससे पहले संजय मिश्रा स्टारर फिल्म कामयाब को डायरेक्ट कर चुके हैं। इस फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो हार्दिक मेहता इस बार अपना जादू बिखेरने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। फिल्म का फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी ठीक ही है। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है और डायलॉग अच्छे बन पड़े हैं।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें तो राजकुमार राव जो भी अपनी पिछली फिल्मों में करते हैं, कुछ वैसा ही इस फिल्म में भी कर रहे हैं। फिल्म में उनका अभिनय ठीक है। वरुण शर्मा ने भी ठीक-ठाक काम किया है। जान्हवी कपूर का भी काम ठीक ही है। मानव विज को फिल्म में वेस्ट किया गया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी सामान्य है।
क्यों देखें :
रूही एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जो कि न तो आपको ज्यादा हंसाती है और न ही ज्यादा डराती है। इस फिल्म को सिर्फ आप एक बार देख सकते हैं, वो भी तब जब आपको इस तरह की फिल्में पसंद हों। अगर आपको हॉरर कॉमेडी और राजकुमार राव का अभिनय पसंद है तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।