स्टारकास्ट : मल्लिका शेरावत, रजत कपूर
डायरेक्टर : रजत कपूर
प्रोड्यूसर : प्रियांशी फिल्म्स, मिथ्या टॉकीज
स्टोरी :
फिल्म की कहानी फिल्म मेकर आरके (रजत कपूर) की है जो कि फिल्म एक्ट्रेस नेहा (मल्लिका शेरावत) को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं। फिल्म के हीरो के किरदार का नाम महबूब है जिसे कि वो खुद प्ले कर रहे हैं और हीरोइन गुलाबो का किरदार एक्ट्रेस नेहा प्ले कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाती है और फिल्म रिलीज होने ही वाली होती है कि आरके को पता चलता है कि फिल्म की नेगेटिव से हीरो गायब हो गया है। अब हीरो नेगेटिव से कहां चला गया, यही सब कुछ इस फिल्म में दिखाया गया है।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट रजत कपूर ने किया है जो कि इससे पहले आंखों देखी जैसी बेहतरीन फिल्म बना चुके हैं। अगर उनके डायरेक्शन की बात की जाए तो उनका काम संतोषजनक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है। फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसकी लंबाई है जो कि लगभग डेढ़ घंटे ही है। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है और कुछ डायलॉग्स भी अच्छे हैं।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो रजत कपूर ने अपने दोनों ही किरदार आरके और महबूब को अच्छे से निभाया है लेकिन वो महबूब के किरदार में ज्यादा अच्छे लग रहे हैं। मल्लिका शेरावत ने भी सराहनीय काम किया है। मल्लिका गुलाबो के किरदार में काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं। रणवीर शौरी ने भी बढ़िया काम किया है। मनु ऋषि चड्ढा ने भी बेहतरीन काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का भी काम अच्छा है।
क्यों देखें :
फिल्म RK/RKay की कहानी बाकी कॉमेडी ड्रामा फिल्मों से बिल्कुल अलग है जो कि फिल्म को मस्ट वॉच बनाती है। फिल्म देखने का दूसरा रीजन है फिल्म के हीरो रजत कपूर और रणवीर शौरी की बेहतरीन परफॉर्मेंस। अगर आप इन दोनों एक्टर्स के फैन हैं तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।