फिल्म 'Ramarao On Duty' का हिंदी वर्जन  Social Media
मूवीज़

रवि तेजा की फिल्म 'Ramarao On Duty' का हिंदी वर्जन इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

साउथ अभिनेता रवि तेजा (Ravi Teja) की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्म 'रामा राव ऑन ड्यूटी' (Ramarao On Duty) से जुड़ी खबर सामने आई है। मेकर्स ने फिल्म के हिंदी वर्जन के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। साउथ के जाने-माने अभिनेता रवि तेजा (Ravi Teja) की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्म 'रामा राव ऑन ड्यूटी' (Ramarao On Duty) काफी समय से चर्चा में है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। ये फिल्म आज 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। निर्माता तेलुगु रिलीज के एक हफ्ते बाद फिल्म को हिंदी में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म के हिंदी वर्जन की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

कब रिलीज होगी फिल्म:

बता दें कि, अभिनेता रवि तेजा की फिल्म 'रामा राव ऑन ड्यूटी' के हिंदी वर्जन के रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। बताया जा रहा है कि, 'रामा राव ऑन ड्यूटी' 5 अगस्त को हिंदी में रिलीज होगी। हिंदी वर्जन बी4यू और ग्रैंडमास्टर द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। रवि तेजा ने फिल्म 'खिलाड़ी' के साथ हिंदी डेब्यू किया था। ऐसे में अब रवि तेजा 'रामा राव ऑन ड्यूटी' को हिंदी में रिलीज करने के बाद फैंस को बड़ी ट्रीट देने वाले हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रवि तेजा की 'रामा राव ऑन ड्यूटी' 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 'खिलाड़ी' के बाद रवि तेजा की यह दूसरी फिल्म है, जो हिंदी में भी रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फरवरी में 'खिलाड़ी' को हिंदी वर्जन में रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की थी।

आपको बता दें कि, फिल्म का निर्देशन सरथ मंडावा ने किया है और आरटी टीमवर्क्स के सहयोग से एसएलवी सिनेमाज एलएलपी के बैनर तले सुधाकर चेरुकुरी द्वारा बैंकरोल किया गया है। फिल्म के तेलुगु संस्करण को औसतन प्रतिक्रिया मिल रही है। 'रामा राव ऑन ड्यूटी' की कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और फिल्म 1995 की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

ये कलाकार आएंगे नजर:

नवोदित निर्देशक सरथ मंडावा द्वारा निर्देशित, फिल्म को आरटी टीमवर्क्स के सहयोग से अपने बैनर एसएलवी सिनेमाज के तहत सुधाकर चेरुकुरी द्वारा समर्थित किया गया है। फिल्म में दिव्यांशा कौशिक और राजिशा विजयन के साथ वेणु थोट्टमपुडी, नासिर, सीनियर नरेश, पवित्रा लोकेश, सरपट्टा जॉन विजय, चैतन्य कृष्णा, तनिकेला भरणी, राहुल राम कृष्ण, एरोजुलो श्री, मधु सूदन राव और सुरेखा के साथ प्रमुख महिलाएं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT