बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी फिल्म '83' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में रणवीर के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आने वाली हैं। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स द्वारा खूब पसंद किया गया, लेकिन अब यह फिल्म विवाद में फंस गई है। फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है।
निर्माताओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज:
दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की फाइनेंसर कंपनी ने फिल्म '83' के निर्माताओं के खिलाफ अंधेरी मेट्रोपॉलिटयन मजिस्ट्रेट की अदालत में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, फ्यूचर रिसोर्सेज FZE ने कथित तौर पर साजिश रचने और फिल्म निर्माण के प्रकिया में उन्हें धोखा देने का आरोप लगा है। फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 406, 420 और 120 बी के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायत में कहा गया है कि, आरोपियों ने '83' का निर्माण किया और शिकायतकर्ताओं को फिल्म के अधिकार देने में धोखाधड़ी की। शिकायत के अनुसार, फ्यूचर रिसोर्सेज FZE के प्रतिनिधियों ने विब्री मीडिया से मुलाकात की क्योंकि वे बड़े निवेश की तलाश में थे। शिकायत में विब्री मीडिया के निदेशकों पर आरोप लगाया कि, उन्होंने अवैध रूप से नकली वादे किए और FZE को व्रिबी के साथ 159 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए मनाया। हालांकि इस मामले में सुनवाई होने वाली है।
वहीं अगर रणवीर सिंह की फिम '83' के बारे में बात करें, तो '83' वर्ल्ड कप पर बनी इस फिल्म में रणवीर, कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन कबीर खान (Kabir Khan) ने किया है। फिल्म में रणवीर के अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत धहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री नजर आने वाली हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।