Rani Mukerji Mrs Chatterjee vs Norway Release Date  Sudha Choubey - RE
मूवीज़

रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) जल्द ही फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee vs Norway) में नजर आने वाली हैं। फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।

Author : Sudha Choubey

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) जल्द ही फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' (Mrs Chatterjee vs Norway) में नजर आने वाली हैं। वो इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा में बनी हुईं हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार है, क्योंकि निर्माताओं ने आज तारीख की घोषणा की। फिल्म के रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म:

आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित, यह फिल्म कथित तौर पर एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों और मानवाधिकारों को हिलाकर रख दिया है। इसका निर्माण मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियो द्वारा किया जाएगा। सोशल ड्रामा 20 मई 2022 को रिलीज हो रही है।

एम्मे एंटरटेनमेंट ने दी जानकारी:

एम्मे एंटरटेनमेंट ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, "उनके खिलाफ बाधाओं के साथ इम मां को अपने बच्चों के लिए मजबूत होने के लिए इन सबसे अधिक लड़ना चाहिए। एक सच्ची कहानी से प्रोरित होकर रानी मुखर्जी द्वारा अभिनीत मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे शुक्रवार 20 मई,2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म:

बता दें कि, फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों और मानवाधिकरों को हिलाकर रख दिया है। इस फिल्म के पूरे अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल को बायो बबल में शूट किया गया था। साथ ही एस्टोनिया और भारत के कुछ हिस्सों में फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है।

आपको बता दें कि, रानी मुखर्जी के एक्टिंग करियर के लिए ये फिल्म बेहद खास मानी जा रही है। क्योंकि 3 साल के लंबे समय के बाद उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली 2' से वापसी की थी, लेकिन ये फिल्म दर्शकों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करने में नाकाम रही हैं।

रानी मुखर्जी के बर्थडे पर हुई थी फिल्म की घोषणा:

रानी मुखर्जी ने इस साल अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की घोषणा की थी। एक बयान में अभिनेत्री ने कहा कि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'राजा की आएगी बारात' एक महिला केंद्रित फिल्म से की थी, और अब, अपने 25 वें वर्ष में, वह एक ऐसी फिल्म की घोषणा कर रही हैं, जो सभी के खिलाफ लड़ने के लिए एक महिला के दृढ़ संकल्प पर केंद्रित है। बाधाओं और एक देश पर ले लो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT