वीर सावरकर की बायोपिक में दिखेंगे रणदीप हुड्डा Social Media
मूवीज़

वीर सावरकर की बायोपिक में दिखेंगे रणदीप हुड्डा, इस किरदार में आएंगे नजर

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को लेकर हाल ही में खबर आई है कि, रणदीप स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर (Veer Savarkar) की बायोपिक में स्वातंत्र्य वीर सावरकर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) दमदार एक्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी बीच रणदीप हुड्डा से जुड़ी एक खबर सामने आई है। खबर है कि, रणदीप हुड्डा स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर (Veer Savarkar) की बायोपिक में स्वातंत्र्य वीर सावरकर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं, जबकि निर्माताओं में आनंद पंडित और संदीप सिंह शामिल हैं।

बता दें कि, स्वतंत्र वीर सावरकर आनंद पंडित के आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स, संदीप सिंह और सैम खान के लीजेंड स्टूडियो द्वारा निर्मित है और रूपा पंडित और जय पांड्या द्वारा सह-निर्मित है साथ ही इस फिल्म का निर्देशन महेश वी मांजरेकर करने वाले हैं। निर्माता संदीप सिंह एक बार फिर से इंटरनेशनल फेम स्टार भारतीय अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' से जुड़ चुके हैं।

रणदीप हुड्डा ने कही यह बात:

फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात करते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा कि, "ऐसे कई नायक हैं, जिन्होंने हमें हमारी स्वतंत्रता दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है। हालांकि, सभी को उनका हक नहीं मिला है। विनायक दामोदर सावरकर इन गुमनाम नायकों में सबसे गलत समझे जाने वाले और प्रभावशाली हैं और उनकी कहानी जरूर बताई जानी चाहिए। स्वातंत्र्य वीर सावरकर के लिए 'सरबजीत' के बाद संदीप के साथ काम करके मुझे बेहद खुशी हो रही है। इसे निभाना एक चुनौती होगी।"

महेश वी मांजरेकर ने कही यह बात:

निर्देशक महेश वी मांजरेकर कहते हैं, "यह उन कहानियों को बताने का सही समय है, जिन्हें हमने नजरअंदाज किया था। स्वातंत्र्य वीर सावरकर एक ऐसा सिनेमा होगा, जो हमें अपने इतिहास को फिर से देखने के लिए मजबूर करेगा। मैं संदीप सिंह के साथ काम करना चाहता था और मुझे खुशी है कि, हम इस फिल्म को एक साथ कर रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT