RRR का नया पोस्टर जारी Social Media
मूवीज़

RRR का नया पोस्टर जारी, राम चरण और जूनियर एनटीआर आए नजर

एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म RRR का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार राम चरण, जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आने वाले हैं।

Author : Sudha Choubey

एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म RRR का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार राम चरण, जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म से अजय देवगन के जन्मदिन पर उनका लुक जारी किया गया था। निर्माताओं ने अब गुड़ी पड़वा और बैशाखी के शुभ अवसर पर इस फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। पोस्टर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं।

राम चरण ने शेयर किया पोस्टर:

राम चरण और जूनियर एनटीआर दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को शेयर किया है। राम चरण ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "मैं आशा करता हूं आप सभी का नया साल खुशियों से भरा हो।"

वहीं जूनियर एनटीआर ने पोस्टर को शेयर करते हुए नव संवतसर की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा कि, "यहां आपको और आपके परिवार को एक शानदार वर्ष की शुभकामनाएं।"

कैसा है पोस्टर:

वहीं अगर रिलीज हुए फिल्म के पोस्टर की बात करें, तो सामने आए इस पोस्टर में राम चरण और जूनियर एनटीआर साथ में नजर आ रहे हैं। दोनों को भीड़ ने अपने हाथों पर उठा रखा है। पोस्टर में दोनों ने व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा पहना है और सिर पर पीले रंग का पटका बांधा हुआ है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कब रिलीज होगी फिल्म:

फिल्म RRR में अजय देवगन के साथ-साथ बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। आलिया भट्ट की यह पहली साउथ फिल्म है। फिल्म के लिए आलिया भट्ट लगातार शूटिंग कर रही हैं। सुनने में आ रहा है कि, आलिया की अदाकारी से प्रभावित होकर राजामौली ने फिल्म में उनका रोल बढ़ा दिया है। ये फिल्म 13 अक्टूबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म की कहानी:

ये फिल्म एक फिक्शनल स्टोरी पर आधारित है, जिसे 1920 के दशक यानी देश की आजादी से पहले के आधार पर बुना गया है। बताया जा रहा है कि, फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानी अलुरी सीताराम राजू और कोमरम भीम के किरदारों पर आधारित है। राजामौली की ये फिल्म एक मेगा बजट फिल्म ​है, जिसका करीब 350 करोड़ बजट के साथ निर्माण किया जा रहा है। इस मल्टी स्टारर फिल्म को देखने के लिए दर्शक बहुत बेकरार हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT