राज एक्सप्रेस। दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर (Rajiv Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव (Varun Buddhadev) जल्द ही फिल्म 'तुलसी दास जूनियर' (Toolsidas Junior) में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजीव कपूर की आखिरी फिल्म उनके निधन के एक साल बाद रिलीज होने वाली हैं।
'तुलसीदास जूनियर' का ट्रेलर रिलीज:
'तुलसीदास जूनियर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें राजीव कपूर का अंदाज हमेशा की तरह शानदार दिखाई दे रहा है। स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में राजीव ने एक पिता की भूमिका निभाई है। दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर को 'तुलसीदास जूनियर' के ट्रेलर में देखना फैंस के लिए बेहद सुखद है।
ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "कहानी की एक ऐसी झलक जो पहले कभी नहीं देखी#ToolsidasJunior, 4 मार्च 2022 को रिलीज़ हो रही है! ट्रेलर रिलीज हो गया है।"
ऐसी है फिल्म की कहानी:
फिल्म एक 13 साल के लड़के के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेता है। स्नूकर गेम को लेकर अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटा वरुण बुद्धदेव अपनी जिंदगी की जंग लड़ता है और संजय दत्त इस सफर में उसकी मदद करते हैं। दिग्गज अभिनेताओं के समर्थन के साथ इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को भूषण कुमार और आशुतोष गोवारिकर जैसे डायनेमिक प्रोड्यूसर मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म निश्चित रूप से 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित में से एक होने का वादा करती है।
कब रिलीज होगी फिल्म:
गुलशन कुमार और टी सीरीज प्रस्तुत करते हैं आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन की फिल्म तुलसीदास जूनियर। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर द्वारा निर्मित, इस फिल्म को मृदुल ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 4 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
फरवरी 2021 में हुआ राजीव कपूर का निधन:
बता दें कि, अभिनेता राज कपूर के बेटे राजीव कपूर का पिछले साल 9 फरवरी 2021 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। राजीव की आखिरी फिल्म साल 2018 में फ्लोर पर गई थी, जिसे अब 2022 में रिलीज किया जा रहा है। 'तुलसीदास जूनियर' एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित पिता-पुत्र की कहानी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।