फिल्म - राधे श्याम
स्टारकास्ट- प्रभास, पूजा हेगड़े
डायरेक्टर - राधा कृष्ण कुमार
प्रोड्यूसर - भूषण कुमार, वामसी, प्रमोद
रेटिंग - 3 स्टार
स्टोरी :
यह फिल्म कहानी है विक्रमादित्य (प्रभास) की जो कि पेशे से बहुत ही प्रसिद्ध ज्योतिषी हैं। विक्रमादित्य जो भी प्रिडिक्शन करता है, वो सच ही साबित होता है। इसी बीच विक्रमादित्य की मुलाकात प्रेरणा (पूजा हेगड़े) से होती है जो कि पेशे से डॉक्टर है। धीरे-धीरे प्रेरणा और विक्रमादित्य एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं लेकिन प्रेरणा को कैंसर है और वो बस कुछ महीनों की ही मेहमान है। एक दिन जब प्रेरणा विक्रमादित्य से अपने भविष्य के बारे पूछती है तो विक्रमादित्य प्रेरणा को बताता है कि उसकी उम्र काफी लंबी है। विक्रमादित्य की इस भविष्यवाणी के बाद से ही प्रेरणा खुश रहने लगती है लेकिन जब एक दिन प्रेरणा को विक्रमादित्य की डायरी पढ़कर पता चलता है कि वो जल्द ही मरने वाला है तो प्रेरणा यह जानकर काफी निराश हो जाती है। अब प्रेरणा क्या करेगी और क्या सच में विक्रमादित्य की मौत हो जाएगी। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट राधा कृष्ण कुमार ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है लेकिन फिल्म की बेकार राइटिंग और स्लो स्क्रीनप्ले फिल्म को काफी वीक बनाते हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है और फिल्म के ग्रांड विजुअल और प्रोडक्शन वैल्यू फिल्म को सपोर्ट करती है। फिल्म की एडिटिंग और डायलॉग अच्छे हैं।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो प्रभास ने बेहतरीन अभिनय किया है। उन्हें बस अपने हिंदी बोलने पर अभी काफी मेहनत करनी होगी। पूजा हेगड़े फिल्म में खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनका काम भी अच्छा है। प्रभास की मां के किरदार में भाग्यश्री ने अच्छा काम किया है। कुणाल कपूर ने भी ठीक काम किया है। सचिन खेड़ेकर और मुरली शर्मा का भी काम ठीक है।
क्यों देखें :
यह फिल्म एक हैप्पी और क्यूट लव स्टोरी है। जिसमें दिखाया गया है कि ज्योतिष एक विज्ञान है और यह हंड्रेड पर्सेंट नहीं बल्कि 99 पर्सेंट सही होता है। इसके अलावा यह फिल्म बताती है कि आपका भविष्य आपकी किस्मत नहीं बल्कि आपके कर्म तय करते हैं इसलिए हार कभी मत मानिए और मेहनत करते रहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।